Government Ration Depot Indora Kangra Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत उलेहड़िया के सरकारी राशन डिपो में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा घटिया आटे की सप्लाई देने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त आटे की सप्लाई डमटाल स्थित एक फ्लोर मिल द्वारा की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि आटे की बोरियों में आटा कम और गेहूं का चूरा अधिक दिखाई दे रहा है। यहां तक कि आटे का रंग भी घटिया है।
ट्रैफिक पुलिस का एक और कारनामा, अब Solan में खड़ी स्कूटी का Rohru में काटा चालान
अगर वहां के लोगों की मानें तो बोरियों में मैन्यूफैक्चरिंग की तारीख 1/2022 प्रिंट है। आटे से भरी बोरियां सीमैंट की तरह सैट हो रही हैं और बोरी से आधा-आधा किलो आटे के सैट हुए गोले निकल रहे हैं। डिपो होल्डर ने कहा कि हमें जिस तरह की सप्लाई दी गई है, वही दे रहे हैं। वहीं लोगों ने इस घटिया आटे को लेने से इंकार कर दिया है।
उधर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग इंदौरा के इंस्पैक्टर मनोज मेहरा ने बताया कि सामान की गुणवत्ता को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। डिपो होल्डर को आटा बेचने से मना कर दिया गया है तथा सप्लाई किए गए आटे के सैंपल भरे जाएंगे और रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।