Sunday, November 24, 2024
HomeHimachal NewsKangra News : शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे गुरूजी...

Kangra News : शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे गुरूजी ; 1100 नंबर पर शिकायत दर्ज

ताज़ा खबर के अनुसार बुधवार को कांगड़ा (Kangra) जिले के ज्वाली के गुगलाड़ा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का एक प्रवक्ता शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया. प्रवक्ता ने नशे में चूर होने के कारण स्कूल में कोई भी पीरियड नहीं लगाया।

आपको बता दे की स्कूल स्टाफ सहित स्कूल प्रबंधन कमेटी ने प्रवक्ता को नशे की हालत में पकड़ लिया। स्कूल प्रबंधन कमेटी ने उक्त प्रवक्ता के खिलाफ एक्शन लेते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री संकल्प सेवा 1100 पर की तथा उक्त प्रवक्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय राणा और पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि उक्त प्रवक्ता अक्सर नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचता है, जिसे कई बार पकड़ा भी है। हर बार माफी मांगने पर प्रवक्ता को छोड़ दिया जाता है लेकिन काफी बार समझाने उपरांत भी प्रवक्ता बाज नहीं आ रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रवक्ता द्वारा इस तरह नशे में स्कूल आने से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है तथा अभिभावक बच्चों को स्कूल से निकालने के लिए मजबूर हो गए हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और शिक्षा निदेशक अमरजीत सिंह से मांग की है कि उक्त प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पैंड किया जाए। इस बारे स्कूल की कार्यवाहक प्रिंसीपल मीना कुमारी ने कहा कि बुधवार को प्रवक्ता नशा करके स्कूल में पहुंचा है तथा उसने कोई भी पीरियड नहीं लगाया है। इस बारे शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है तथा प्रवक्ता के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular