Sunday, January 12, 2025
HomeHimachal Newsअति शर्मनाक : शरारती तत्त्वों ने मैरा स्कूल में लगाई आग

अति शर्मनाक : शरारती तत्त्वों ने मैरा स्कूल में लगाई आग

Four lakh rupees have been lost due to fire in Government Senior Secondary School Maira under sub-division Jawali. People saw smoke coming out of the rooms of Government Senior Secondary School, Maira on Sunday morning and after going nearby found that the room was on fire. This information was given to the Panchayat head Prem Singh and he informed the school principal Ramesh Chand. Simultaneously, the principal reached the spot and informed the fire department and Jawali police. The water tank was also damaged and the windows of the rooms were also broken.

उपमंडल जवाली के अधीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैरा में आग लगने से चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैरा के कमरों में रविवार सुबह लोगों ने धुआं निकलते देखा तथा पास जाकर पाया कि कमरे में आग लगी हुई है। इसकी सूचना पंचायत प्रधान प्रेम सिंह को दी तथा उन्होंने स्कूल प्रिंसीपल रमेश चंद को सूचित किया। इसके साथ ही प्रिंसीपल मौके पर पहुंचे तथा अग्निशमन विभाग और जवाली पुलिस को सूचना दी। पानी की टंकी को भी नुकसान पहुंचाया था तथा कमरों के भी शीशे टूटे हुए थे।

सभी अलमारियां खुली थीं तथा सारा रिकार्ड भी बिखरा हुआ था जो कि आगजनी की भेंट चढ़ गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग जवाली की टीम वाहन को लेकर मौका पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के उपरांत आग पर काबू पाया। इसके साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा छानबीन में जुट गई। अग्निकांड मेंं स्कूल का कम्प्यूटर, फर्नीचर व सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य दस्तावेज जलकर राख हो गए। प्रथम दृष्टया शरारती तत्त्वों या अज्ञात चोरों द्वारा ऐसा किया हुआ लग रहा है। प्रिंसीपल रमेश चंद ने बताया कि स्कूल में शरारती तत्वों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। इससे करीबन चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular