Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में इतना बड़ा हादसा ; कंडक्टर की मौके पर ही मौत...

हिमाचल में इतना बड़ा हादसा ; कंडक्टर की मौके पर ही मौत : देखें तस्वीरें

हिमाचल प्रदेश से बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जिसमें हिमाचल के ऊना जिले (Haryana Roadway bus accident in Una Himachal) में एक बस दुर्घटना में कंडक्टर की मौत हो गई। अभी तक जो जानकारी मिली है उसकी माने तो तीन यात्री घायल बताए जा रहे हैं। बस में करीब 15 यात्री सवार थे। घायलों को ऊना के अस्पताल (hospital in Una) में भर्ती कराया गया है।

Haryana Roadways bus accident Himachal
Haryana Roadways bus accident

जो जानकारी माय हिमाचल न्यूज़ को मिली है उसके अनुसार हरियाणा रोडवेज बस (Haryana Roadways bus accident) नंबर HR-38GY-9607 बल्लभगढ से बेजनाथ जा रही थी। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर बडूही बाजार (Baduhi market Una) में एक पड़े से टकराकर दूसरी तरफ दुकानों में जा घुसी।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

RELATED ARTICLES

Most Popular