Friday, January 10, 2025
HomeHimachal NewsKangra News : घर से चरस का धंधा कर रही मालकिन को...

Kangra News : घर से चरस का धंधा कर रही मालकिन को पकड़ा

काँगड़ा (Kangra) जिला के पुलिस थाना जवाली के तहत ग्राम पंचायत भोलखास के चकबन में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर से 216 ग्राम चरस बरामद करते हुए घर की मालकिन को गिरफ्तार किया है।

SP Nurpur Ashok Ratan ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भोलखास में एक घर में चरस रखी है, जिस पर पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो वहां से पुलिस के हाथ 216 ग्राम चरस लगी।

आपको बता दे की पुलिस ने घर की मालकिन सीमा देवी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular