Thursday, January 9, 2025
HomeHamirpur news1,100 रुपये देकर करवा सकेंगे बाबा बालक नाथ मंदिर में हवन, हफ्ते...

1,100 रुपये देकर करवा सकेंगे बाबा बालक नाथ मंदिर में हवन, हफ्ते में दो दिन ऑनलाइन बुकिंग

भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर (Siddhapeeth Baba Balak Nath Temple) में श्रद्धालु अब 1100 रुपये में हवन करा सकते हैं। हवन करवाने के लिए मंदिर ट्रस्ट की अधिकारिक वेबसाइट (official website www.bababalaknathdeothsidh.com) पर ऑनलाइन बुकिंग (Online booking) की जा सकेगी।

आपको बता दे की हफ्ते में दो दिन बुकिंग होगी, जबकि हवन रविवार को होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की इस पहल से पारदर्शिता आएगी।

जानकारी आपको बता दे की अभी तक मंदिर में हवन के लिए कोई शुल्क नहीं था। ऊंची पहुंच रखने वाले श्रद्धालु पुजारी के माध्यम से हवन करवाते रहते थे। अब कोई भी व्यक्ति निर्धारित शुल्क चुकाकर हवन करवा सकता है।

इससे मंदिर न्यास का राजस्व बढ़ेगा। मंदिर अधिकारी धर्मपाल नेगी का कहना है कि श्रद्धालु ऑनलाइन क्यूआर कोड या फिर नकद 1,100 रुपये शुल्क अदा कर हवन के लिए बुकिंग करवा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular