Wednesday, October 16, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

ताजा खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने पांच जिलों में 24 से 30 जुलाई तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

आपको बता दे की मंगलवार रात सबसे ज्यादा बारिश बैजनाथ में 85.0 एमएम, पालमपुर में 25.2, जोगिंद्रनगर में 18.0, धर्मशाला में 10.4, पांवटा साहिब में 7.6, सैंज में 7.5, काहू में 7.5, कसौली में 7.4 व शिमला में 5.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शिमला में बुधवार को हल्की धूप खिलने के साथ धुंध छाई रही। मानसून सीजन के चलते PWD ने बीते 24 घंटे में दस सडक़ों को दुरुस्त कर लिया है।

अब 15 सडक़ें बाधित बची हैं। मंडी में दस सडक़ें दुरुस्त कर ली हैं। अब यहां 12 सडक़ें बाधित बची हैं, जबकि तीन अन्य सडक़ें कांगड़ा और किन्नौर में बंद हैं। बिजली बोर्ड ने बीते 24 घंटे में 35 ट्रांसफार्मर दुरुस्त कर लिए हैं। अब 62 ट्रांसफार्मर प्रदेश भर में बंद हैं। इनमें सबसे ज्यादा 43 मंडी में बंद हैं, जबकि लाहुल-स्पीति में 15 और चंबा में चार ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं। शिमला के ठियोग में एक पेयजल योजना बाधित है।

हिमाचल में मानसून सीजन के दौरान 390 करोड़ का नुकसान

अब तक के मानसून सीजन के दौरान 389 करोड़ 71 लाख रुपए का नुकसान प्रदेश भर में हुआ है। इसमें PWD को 157 करोड़ 21 लाख, जलशक्ति को 85 करोड़ और बिजली बोर्ड को 26 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मानसून के दौरान अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है। यह सभी वे

RELATED ARTICLES

Most Popular