Tuesday, October 22, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, 9 दिनों में 53 लोगों की...

हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, 9 दिनों में 53 लोगों की मौत

On the previous day, the weather remained clear in many areas of the state including the capital Shimla, while light rain has been recorded in many areas. According to the information received from the Meteorological Department, the highest rainfall (70 mm) was recorded at Jaton Barrage. Apart from this, 25 mm of rain has been recorded in Khedi, 21 in Nahan, 11 in Paonta Sahib, 10 in Kasol, 5 in Solan, 4 in Chamba and Dalhousie, Chatrari, Kukumseri, Khadrala and Kotkhai. According to the Meteorological Department, the state has received 57 percent more rain than normal from July 1 to 6. The highest rainfall of 139.1 mm was recorded in Bilaspur district.

बड़ी खबर आपको बता दे हिमाचल में मानसून (monsoon in Himachal) के चलते 11 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग शिमला (Meteorological Department Shimla) ने 11 जुलाई तक बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हिमाचल के सभी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का दौर जा रही रहेगा। वहीं 11 जुलाई के बाद मानसून के धीमा होगा और यह 20 जुलाई तक धीमा रहेगा, ऐसे में हिमाचल में बारिश के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगने के संभावना है।

बीते दिन राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम साफ रहा जबिक कई क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश (70 मिलीमीटर) जतोन बैरेज में दर्ज की गई। इसके अलावा खेड़ी में 25, नाहन में 21, पांवटा साहिब में 11, कसोल में 10, सोलन में 5, चंबा व डल्हौजी में 4, चतराड़ी, कुकुमसेरी, खदराला और कोटखाई में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 1 से 6 जुलाई तक सामान्य की तुलना में 57 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। बिलासपुर जिला में सर्वाधिक 139.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

पर्यटकों को खास एडवाइजरी जारी
हिमाचल सरकार ने आगामी 5 दिन तक खराब मौसम को देखते हुए स्थानीय लोगों समेत सैलानियों से नदी-नालों के समीप न जाने की अपील की है, क्योंकि कई बार पहाड़ों पर भूस्खलन इत्यादि कारणों से पानी रूक जाता है और जब वह खुलता है तो अपने तेज बहाव में सब कुछ बहाकर ले जाता है।

हिमाचल प्रदेश मे मानसून से 47.63 करोड़ रुपए का नुक्सान

हिमाचल प्रदेश मे पिछले 9 दिनों में मानसून के कारण हुई दुर्घटनाओं में 53 लोगों की जान चली गई है। वहीं प्रदेश को 47.63 करोड़ रुपए का नुक्सान भी मानसून के कारण हो चुका है। लोक निर्माण विभाग को सबसे ज्यादा 45 करोड़ रुपए के नुकसान का आंकलन है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार वीरवार को भी प्रदेश में 4 लोगों की मौत हुई है। इनमें 2 मौतें ऊना जिला में दीवार गिरने के कारण हुई है। वहीं एक मौत मंडी जिला में ऊंचाई से गिरने के कारण हुई है और एक मौत सिरमौर जिला में सड़क हादसे में पेश आई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

RELATED ARTICLES

Most Popular