Monday, January 13, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल में इस दिन से झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

हिमाचल में इस दिन से झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

A yellow alert of rain, hailstorm and thunderstorm has been issued in all areas of Himachal Pradesh since Friday. The weather is forecast to remain bad in most areas of the state till May 23. Changes in the weather have been predicted due to the activity of Western Disturbance. It was sunny across the state on Thursday. The maximum temperature has reached 42.6 in Una and 28 degree Celsius in Shimla.

हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में शुक्रवार से बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 23 मई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने के आसार जताए गए हैं। गुरुवार को प्रदेश भर में धूप खिली रही। ऊना में अधिकतम तापमान 42.6 और शिमला में 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

गुरुवार को ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर और हमीरपुर (Una, Kangra, Bilaspur and Hamirpur) के कुछ क्षेत्र में गर्म हवाएं चलने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिन के साथ रात के पारे में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र भी गर्मी से तप रहे हैं।

शुक्रवार से बारिश के आसार होने से लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने 20 मई से मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई है। 21 से 23 मई तक झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular