Tuesday, January 14, 2025
HomeHimachal NewsUna Newsआफत की बारिश : हिमाचल में कार संग खड्ड में बहा कारोबारी

आफत की बारिश : हिमाचल में कार संग खड्ड में बहा कारोबारी

Himachal Pradesh में गुरुवार रात से ही भारी बारिश हो रही है. आफत की यह बारिश शुक्रवार सुबह तक जारी है. कई इलाकों से अब नुकसान की खबरें आने लगी हैं. Una जिले में Gagret की खड्ढ में तेज बहाव आ जाने के कारण एक उद्योगपति बहने से बच गया. कारोबारी ने दियोली मन्हासा खड्ढ के तेज बहाव में अपनी गाड़ी डाल दी. पानी की तेज गति का अंदाजा न लगने के कारण व्यवसाई की कार पानी में बहने लगी. कार के साथ व्यावसाई बहने लगा तो निजी उद्योग के कामगारों की बस में सवार ळोगों ने बिना कुछ समय गंवाए व्यवसाई को बचाया.

दर्दनाक हादसा : HRTC बस से टकराई बाइक, एक की मौत

LATEST UNA NEWS IN HINDI

व्यावसाई की जान तो बच गई लेकिन गाड़ी खड्ड के तेज बहाव में बह गई. ऊना Una में पिछले दो दिन दिन से रुक रुक कर हो रही इस बरसात से दियोली गाँव Dioli village के कुछ घरों में पानी भी भरने की जानकारी है. हालांकि, खड्डों में तटबंध होने कारण ज्यादा नुकसान तो नही हुआ, लेकिन तेज बरसात से दियोली मन्हासा के कुछ घरों पर पानी का खतरा बना हुआ है.

अति दुखद : मातम में बदलीं खुशियां, करंट लगने से 8 वर्षीय मासूम की मौत

RELATED ARTICLES

Most Popular