Thursday, January 9, 2025
HomeIndiaकई जिलों में बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद रखने के निर्देश

कई जिलों में बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद रखने के निर्देश

Instructions to keep schools closed in Uttar Pradesh

खबर आपको बता दे की बारिश फिलहाल चिंता बढ़ाती रहेगी। मौसम विभाग ने रविवार को फिर कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।

खबर ये भी है की बरसात तो पूरे प्रदेश में होने के आसार हैं, लेकिन मुरादाबाद, रामपुर, बरेली व आसपास के इलाकों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ समेत प्रदेश में कई जिलों में दस और 11 अक्टूबर को स्कूल बंद रखने के डीएम ने निर्देश जारी किए हैं।
Rain is expected in the entire state, but in Moradabad, Rampur, Bareilly and adjoining areas, an alert of heavy to very heavy rain has been issued. DM has issued instructions to keep schools closed on October 10 and 11 in many districts of the state including Lucknow.

मौसम बुलेटिन के मुताबिक, लखनऊ, मेरठ, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, कांशीरमनगर समेत 40 से अधिक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं।
According to the weather bulletin, a yellow alert has been issued for more than 40 districts including Lucknow, Meerut, Aligarh, Hathras, Mathura, Kanshiramnagar. There are signs of heavy rain here.

वहीं ललितपुर, वाराणसी, प्रयागरजा, सोनभद्र आदि इलाकों को चेतावनी से दूर रखते हुए बारिश के आसार जताए गए हैं। जारी आंकड़ों के मुताबिक, मेरठ और अलीगढ़ में तेज बारिश हुई। यहां पर 48 मिमी से ज्यादा बरसात रिकॉर्ड की गई है।
At the same time, keeping the areas of Lalitpur, Varanasi, Prayagraj, Sonbhadra etc. away from warnings, the possibility of rain has been expressed. According to the released data, there was heavy rain in Meerut and Aligarh. More than 48 mm of rain has been recorded here.

लखनऊ में डीएम ने दस अक्टूबर को सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। रामपुर में जिले के सभी स्कूलों को सोमवार तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। In Lucknow, the DM has issued instructions to keep all schools closed on October 10. In Rampur, an order has been issued to keep all the schools in the district closed till Monday.

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने सोमवार को लखनऊ जिले में सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। District Magistrate Ravindra Kumar Mandar has issued an order to keep all schools closed in Lucknow district on Monday.

आगरा जिले में नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों को दो दिन तक बंद कर दिया है। 10 और 11 अक्तूबर को अवकाश की अवधि में शिक्षकों की ओर से प्रशिक्षण सहित अन्य विभागीय कार्य किए जाएंगे।
All board schools from nursery to class 12 in Agra district have been closed for two days. During the holiday period on October 10 and 11, other departmental work including training will be done by the teachers.

जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) मनोज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी की अनुमति से अवकाश घोषित किया गया है। सभी बोर्ड के राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर आदेश लागू होगा। इसका कड़ाई से अनुपालन करने के लिए कहा गया है।

अलीगढ़ में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के आदेशानुसार लगातार रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण जिले में संचालित कक्षा एक से कक्षा 12 तक समस्त बोर्ड के विद्यालयों को 10 से 11 अक्तूबर तक का अवकाश घोषित किया है।
According to the orders of District Magistrate Inder Vikram Singh in Aligarh, due to the intermittent rains, all the board schools operating in the district from class one to class 12 have been declared a holiday from October 10 to 11.

उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

मेरठ में भारी बारिश के चलते 10 अक्टूबर को स्कूलों की छुट्टी रहेगी। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि कक्षा-12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
Due to heavy rains in Meerut, there will be a school holiday on October 10. DM Deepak Meena said that all schools up to class 12 will remain closed.

बागपत में डीएम राजकमल यादव ने 10 तारीख को स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। In Baghpat, DM Rajkamal Yadav has given instructions to close the school on 10th.

बिजनौर में भी बारिश के चलते सोमवार को एक से कक्षा आठवीं तक अवकाश घोषित किया गया। Due to rain in Bijnor, Monday was declared a holiday from class 1 to class VIII.

RELATED ARTICLES

Most Popular