Tuesday, January 21, 2025
HomeHimachal News10वीं-12वीं कक्षा की डेटशीट जारी, जानिए कब से शुरू होंगे एग्जाम

10वीं-12वीं कक्षा की डेटशीट जारी, जानिए कब से शुरू होंगे एग्जाम

Himachal Pradesh Board of School Education President Dr. Suresh Kumar Soni said that in class 10th, English on August 2, Mathematics on August 3, Science and Technology on August 4, Social Science on August 5, Sanskrit on August 6. /Urdu/Punjabi, Hindi on 8th August and Arts-A, Vocal Music, Economics, Computer Science and other subjects on 10th August. Kovid rules will be followed in the examination.

Himachal 10th-12th class datasheet released

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने (शैक्षणिक सत्र 2021-22) 10वीं व 12वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की कंपार्टमैंट तथा अतिरिक्त विषय/श्रेणी सुधार की डेटशीट (datesheet) जारी कर दी है। 10वीं के परीक्षार्थियों की परीक्षा 2 से 10 अगस्त व 12वीं के परीक्षार्थियों की परीक्षा 2 से 11 अगस्त तक होगी। परीक्षा प्रात: कालीन सत्र में 8:45 से 12:00 बजे तक होगी।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी (Himachal Pradesh Board of School Education President Dr. Suresh Kumar Soni) ने कहा कि 10वीं कक्षा में 2 अगस्त को अंग्रेजी, 3 अगस्त को गणित, 4 अगस्त को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 5 अगस्त को सामाजिक विज्ञान, 6 अगस्त को संस्कृत/उर्दू/पंजाबी, 8 अगस्त को हिंदी व 10 अगस्त को कला-ए, स्वर संगीत, अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर साइंस सहित अन्य विषयों की परीक्षा होगी। परीक्षा में कोविड नियमों का पालन किया जाएगा।

हिमाचल में फिर लौटेंगी कोरोना बंदिशें, कैबिनेट मीटिंग में फैसला लेेगी सरकार

12वीं में 2 अगस्त को अंग्रेजी, साइकोलॉजी व सोशोलॉजी, 3 अगस्त को फिजिकल एजुकेशन, योगा, कम्प्यूटर साइंस, हैल्थकेयर, आईटीईएस, एग्रीकल्चर, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन सहित अन्य विषय, 4 अगस्त को मैथमैटिक्स, ह्यूमन इक्लॉजी व फैमिली साइंस, संस्कृत का इग्जाम है। वहीं 5 अगस्त को को अकाऊंटैंसी, फिजिक्स, पॉलिटीकल साइंस, 6 अगस्त को कैमिस्ट्री, हिस्ट्री, उर्दू, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, म्यूजिक, 8 अगस्त को बायोलॉजी, बिजनस स्ट्डी, हिंदी, 10 अगस्त को इक्नोमिक्स व 11 अगस्त को जियोग्राफी का एग्जाम है।

RELATED ARTICLES

Most Popular