Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल एरियर और DA भुगतान के लिए फिर कर्ज लेगी हिमाचल सरकार

हिमाचल एरियर और DA भुगतान के लिए फिर कर्ज लेगी हिमाचल सरकार

हिमाचल के कर्मचारियों व पैंशनरों को जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान का एरियर देने और 3 फीसदी डीए की किस्त अदायगी के लिए हिमाचल सरकार जल्द कर्ज लेने जा रही है। ( The Himachal government is going to take a loan soon to pay the arrears of the revised pay scale from January 2016 to the employees and pensioners of Himachal and to pay the installment of 3% DA. )

हिमाचल वित्त विभाग के स्तर पर इसे लेकर मंथन किया जा रहा है कि किस तरह से कर्मचारियों व पैंशनरों की वित्तीय अदायगियों को किया जाए। ( At the level of Himachal Finance Department, it is being discussed how to make the financial payments of employees and pensioners. )

आपको बता दे की मौजूदा समय में हिमाचल सरकार को एरियर के रूप में करीब 1000 करोड़ रुपए का भुगतान करना है, ऐसे में आगामी समय में हिमाचल सरकार की तरफ से 1500 करोड़ रुपए से 2500 करोड़ रुपए तक कर्ज लिया जा सकता है ताकि सभी तरह की वित्तीय अदायगियों का जल्द निपटारा किया जा सके।

हिमाचल आज की ताजा खबरे | 3 September 2022 | Himachal News | Today Himachal News| HP Breaking News

हिमाचल सरकार के साथ हुई पैंशनरों की जेसीसी में लिए गए निर्णय भी सिरे चढ़ेंगे। इसके तहत पैंशनरों को 65 वर्ष, 70 वर्ष और 75 वर्ष के उपरांत दिए जाने वाले पैंशन भत्ते को संशोधित किया जाएगा, जिससे पैंशनभोगियों को वार्षिक 130 करोड़ रुपए का वित्तीय लाभ प्राप्त होगा। ( The decisions taken in the JCC of pensioners with the Himachal government will also come true. Under this, the pension allowance given to the pensioners after 65 years, 70 years and 75 years will be revised, due to which the pensioners will get an annual financial benefit of Rs 130 crore. )

इसी तरह पैंशनभोगियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के भुगतान के लिए 25 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जाना है, साथ ही ग्रैच्युटी की अधिकतम सीमा को वर्तमान 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए करने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में हिमाचल सरकार पर 64904 करोड़ रुपए का कर्ज है। ( It is noteworthy that at present, the Himachal government has a debt of Rs 64904 crore. )

RELATED ARTICLES

Most Popular