आज दोपहर 2:30 बजे जारी होगा 12वीं का रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के कार्यालय में 10+2 (नियमित) मार्च-2024 के अंतिम परिणाम की घोषणा आज दोपहर 2:30 बजे होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोर्ड के सदस्य रिजल्ट की घोषणा करेंगे।
HPBOSE 12th Result 2024 Live : हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज हो सकता है जारी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार को (आज) घोषित हो सकता है। रिकाॅर्ड समय में रिजल्ट घोषित करने के लिए रविवार को छुट्टी वाले दिन भी बोर्ड के कर्मचारी तैयारियों में जुटे रहे।
85 हजार छात्रों का आज जारी हो सकता है रिजल्ट
शिक्षा बोर्ड ने मार्च में 2,258 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन किया था, जिसमें करीब 85 हजार परीक्षार्थियों का परीक्षा के लिए पंजीकरण हुआ था। 4 अप्रैल से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया था।
HP Board 12th Result कितने बजे जारी होगा रिजल्ट?
बोर्ड ने कक्षा 12वीं के परिणाम जारी करने का समय अभी नहीं बताया है, लेकिन पिछले वर्ष के रुझानों के आधार पर यह उम्मीद जताई जा रही है कि हिमाचल बोर्ड 12वीं के परिणाम सुबह 11 बजे के आसपास घोषित कर सकता है।