Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsकल नहीं होगी कैबिनेट की बैठक, Free बिजली-पानी को अभी करना होगा...

कल नहीं होगी कैबिनेट की बैठक, Free बिजली-पानी को अभी करना होगा इंतजार

The cabinet meeting to be held tomorrow i.e. on Monday in Himachal has been postponed due to some reasons. Now no information has been provided about when this meeting will take place. But according to the information received from the sources, now this meeting is proposed by the end of next week. Let us inform that the announcements made on Himachal Day in the Himachal cabinet meeting had to be stamped. But now it will take some more time.

Himachal Cabinet meeting postponed

हिमाचल में कल यानी सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) किन्ही कारणों से स्थगित (Postponed) कर गई है। अब यह बैठक कब होगी इसकी अभी तक कोई जानकारी मुहैया नहीं करवाई गई है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब यह बैठक अगले सप्‍ताह के अंत तक प्रस्तावित है। बता दें कि हिमाचल कैबिनेट की बैठक में Himachal Day पर की गई घोषणाओं पर मुहर लगनी थी। लेकिन अब इसको कुछ ओर समय लगेगा।

सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने हिमाचल दिवस पर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू पानी के बिल खत्म करने का ऐलान किया था। यानि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पानी का बिल भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इसी तरह से सरकार ने महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराया दरों में 50 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है।

सीएम जयराम ठाकुर की ओर से 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस (Himachal Day) के अवसर पर की गई घोषणाओं पर कैबिनेट की बैठक में मुहर लगनी थी, लेकिन अब इसके लिए अगले सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ेगा। कैबिनेट की बैठक के बाद ही इन घोषणाओं को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके अलावा सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में शिक्षा विभाग (Education Department) में 4700 एनटीटी पदों (4700 NTT posts) के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को अंतिम रूप दिया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular