Sunday, December 22, 2024
HomeHimachal NewsHimachal Congress कार्यकर्ताओं की बस से हुआ हादसा, 2 की मौत

Himachal Congress कार्यकर्ताओं की बस से हुआ हादसा, 2 की मौत

बड़ी खबर आपको बता दे की Rajasthan में चल रही Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra से लौट रही Himachal Congress workers की बस की पिकअप से जोरदार भिड़ंत हो गई। शुक्रवार शाम Manoharpur-Kothun highway पर पेश आए इस हादसे में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार एक दर्जन Congress workers घायल हो गए। ये दुर्घटना दौसा के सैंथल थाना क्षेत्र में घटी है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की Dausa police से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस में Himachal Pradesh के Lahaul Spiti से Congress workers के दो दर्जन से अधिक सवार थे। ये कार्यकर्ता Lahaul Spiti के Congress MLA Ravi Thakur की अगुवाई में Bharat Jodo Yatra में शामिल होने आए थे। दिनभर यात्रा में भाग लेने के बाद MLA Ravi Thakur Jaipur चले गए, जबकि उनके साथ आए कार्यकर्ता बस से Delhi के लिए रवाना हो गए।

इस बीच Manoharpur-Kothun National Highway. पर मालगवास गांव के पास बस और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़े : दुखद खबर : 9 साल की मासूम बेटी और पिता को भी युवकों ने जमकर पीटा

हादसे में पिकअप सवार हनुमान मीणा (22) निवासी रूपपुरा, लालसोट और वसीम अकरम (31) निवासी खिरनी, सवाई माधोपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राकेश मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप सवार लोग दिल्ली मंडी में अमरुद बेचकर सवाई माधोपुर लौट रहे थे।
Pickup rider Hanuman Meena (22) resident of Rooppura, Lalsot and Wasim Akram (31) resident of Khirni, Sawai Madhopur died on the spot in the accident, while Rakesh Meena was seriously injured. Pickup riders were returning to Sawai Madhopur after selling guava in Delhi Mandi.

यह भी पढ़े :  भयंकर हादसा : चलती कार में लगी आग, भयंकर लपटों ने उड़ाए सभी के होश

हादसे में कांग्रेस के घायल कार्यकर्ताओं में अनिल, शशिकिरण, राजेंद्र, नोरबू, तोंजन और रतनलाल इत्यादि शामिल हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

बता दें कि Himachal Pradesh CM Sukhwinder Singh Sukhu और Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri , State Congress President Pratibha Singh समेत Congress MLA आज Rajasthan में चल रही Rahul Gandhi की Bharat Jodo Yatra में शामिल हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular