Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsशाबाश बेटी : सेल्फ स्टडी से ही सिविल जज बनी हिमाचल की...

शाबाश बेटी : सेल्फ स्टडी से ही सिविल जज बनी हिमाचल की बेटी

iddhi has achieved this position on the basis of self study. After doing LLB from Punjab University, Riddhi Patrawal kept his entire focus on judicial service. In the result, Riddhi secured eighth place in the state. He has given credit for this to his parents, elder sister and family.

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan Kangra Himachal) विधानसभा क्षेत्र के तहत 53 मील की ऋद्धि पत्रवाल सिविल जज (Riddhi Patrawal civil judge) बन गई हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की।

ऋद्धि ने ये मुकाम सेल्फ स्टडी के दम पर पाया है. पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी (LLB from Punjab University) करने के बाद ऋद्धि पत्रवाल ने अपना पूरा फोकस ज्यूडिशियल सर्विस पर रखा. परिणाम में ऋद्धि ने प्रदेशभर में आठवां स्थान हासिल किया. उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता, बड़ी बहन व परिजनों को दिया है.

ऋद्धि पत्रवाल ने लॉ की पढाई करने से पहले लॉरिएट इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी से बी फार्मा करने के बाद जुइट वाकनाघाट से एमफार्मा की डिग्री हासिल की थी. उसके बाद वह एलएलबी करने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी पहुंची. ऋद्धि ने कुछ समय अनिल खन्ना अकेडमी ऑफ लॉ से कोचिंग ली, लेकिन कोरोना के चलते सेल्फ स्टडी करनी पड़ी. इसके बाद, न्यायिक परीक्षा में शामिल होकर सिविल जज की परीक्षा में सफलता हासिल की.

ऋद्धि की बड़ी बहन रितिका पत्रवाल भी वर्तमान में कांगड़ा में ही अतिरिक्त जिला न्यायवादी के पद पर तैनात हैं. उनके पिता अक्षय पत्रवाल भी लॉ क्षेत्र से ही आते हैं. वह उपनिदेशक नियोजन के पद से रिटायर हुए हैं. ऋद्धि की माता रणजीत पत्रवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल पद से रिटायर हुई हैं.ऋद्धि ने बताया कि वह अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपने माता-पिता, भाई, दोस्तों और गुरुजनों को देना चाहती हैं. उन्हीं की बदौलत वह यहां तक पहुंची हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular