हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर (Sujanpur in Hamirpur Himachal) के जीहड़ गांव निवासी की बेटी शिवानी जसवाल (Shivani Jaswal lieutenant in the Indian Army) भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं. शिवानी ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल कर अपना सपना पूरा किया है।
शिवानी के पिता राजकुमार भूमि विभाग में कानूनगो हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं। शिवानी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा पटलांदर वरिष्ठ स्कूल से पूरी की। शिवानी ने 2020-2021 में हमीरपुर के एक निजी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूरी की। उनके पास नर्सिंग की डिग्री है.
शिवानी 2 जून से भारतीय सेना में बतौर लैफ्टिनैंट अपनी सेवाएं देंगी। शिवानी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। शिवानी ने युवाओं को संदेश दिया कि अपना लक्ष्य निर्धारित करके कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा कभी भी हिम्मत न हारें और कड़ी मेहनत करें, परिणाम सकारात्मक होंगे।