Himachal’s daughter sitting on the hot seat of KBC wearing Himachali cap
Himachal daughter sitting on the hot seat of KBC
बड़ी खबर आपको बता दे सोनी टीवी के मशहूर शो “कौन बनेगा करोड़पति” (KBC) में एक और हिमाचली की एंट्री हो गई है। Let us tell you big news that another Himachali has been entered in Sony TV’s famous show “Kaun Banega Crorepati” (KBC).
हिमाचल के चंबा के भटियात की बेटी अंकिता को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का गौरव मिला। Ankita, the daughter of Bhatiyat of Chamba, Himachal, got the distinction of sitting in the hot seat with the megastar of the century Amitabh Bachchan.
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
अंकिता इसलिए भी शो में आकर्षण केंद्र बनी क्योंकि बेटी हिमाचली टोपी पहनकर हॉट सीट पर बैठी। 25 वर्षीय अंकिता ने शो के दौरान अपनी प्रतिभा का खूब परिचय कराया। Ankita also became the center of attraction in the show because the daughter was sitting on the hot seat wearing a Himachali cap. 25-year-old Ankita showed her talent a lot during the show.
अक्टूबर में फिर बच्चों की बल्ले बल्ले, इतने दिन रहेगी स्कूलों में छुट्टियां (Click Here )
बिग-बी के तीन तेजतर्रार प्रश्नों का उतर देकर अंकिता ने हॉट सीट को हासिल किया। हॉट सीट पर बैठते हुए अंकिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े।
उधर, दर्शकों के आगे बैठे अंकिता के माता-पिता भी यह खुशी के आंसू रोक नहीं सके। हॉट सीट पर बैठते ही अमिताभ बच्चन ने भी पुराने अंदाज में अंकिता को एक के बाद एक कर तीन टिशू पेपर आंसू पोंछने के लिए दिए। साथ ही अंकिता को न रोने का आग्रह किया।
सरकारी नौकरी : हिमाचल में सीधी भर्ती, भरे जाएंगे JOA IT के पद (Click Here)
अंकिता ने अपने अंदाज में बिग बी को उसके भाई अमन द्बारा भेजी गई हिमाचली टोपी व शॉल भेंट की। अंकिता ने हॉट सीट पर बैठने के बाद सबसे पहले अपने माता-पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जिसके उपरांत शो के संचालक बिग बी ने पूरे देश को अंकिता का परिचय कराया। In her own style, Ankita presented a Himachali cap and shawl sent to Big B by her brother Aman. After sitting on the hot seat, Ankita first took the blessings of her parents by touching her feet. After which the show’s operator Big B introduced Ankita to the whole country.
Government and private schools holidays in October
हिमाचल की बेटी अंकिता के हॉट सीट पर बैठने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। अब आगे होने वाले प्रसारित शो में पता चलेगा कि अंकिता बिग बी द्वारा पूछे जाने वाले तेज तर्रार प्रश्नों का उत्तर देकर कितनी राशि जीत कर वहां से वापस आएगी।
फिलहाल केबीसी की हॉट सीट पर बैठने के बाद अंकिता की चर्चा गांव व आसपास में जोरशोर से होने लगी है। खासकर महानगरी के महानायक अमिताभ बच्चन से भेंट का अवसर मिलने को लेकर सभी उत्साहित हैं।
Bumper HPSSC vacancies Recruitment Hamirpur Himachal
बता दें कि केबीसी के पिछले सीजन में नन्हे बच्चे अरुणोदय ने अमिताभ बच्चन को अपना मुरीद कर दिया था। बच्चे की मासूमियत पूरे देश को भा गई थी। Let us tell you that in the last season of KBC, little kid Arunoday Sharma had made Amitabh Bachchan his fan. The innocence of the child was liked by the whole country.
वहीं हिमाचल की महिला आईपीएस मोहिता शर्मा ( Himachal female IPS Mohita Sharma ) शो में करोड़पति बन चुकी है। अब देखना ये होगा की अंकिता शो में कहा तक बनी रह पाएगी।