Thursday, November 21, 2024
HomeHimachal Employees Pensioners Newsकैबिनेट बैठक DA की किस्त देने को मिल सकती है मंजूरी

कैबिनेट बैठक DA की किस्त देने को मिल सकती है मंजूरी

DA की किस्त देने की Date आई सामने

Himachal employees DA date announce

हिमाचल में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, जयराम सरकार धड़ाधड़ कैबिनेट बैठकें कर रही है। As the assembly elections in Himachal are approaching, the Jairam government is holding cabinet meetings in a hurry.

दो दिन पहले ही जयराम सरकार ने कैबिनेट की बैठक की हैं और एक बार फिर अगली कैबिनेट बैठक की तिथि जारी कर दी गई है। प्रदेश की जयराम सरकार ने अगली कैबिनेट बैठक दशहरे के अगले दिन यानी 6 अक्टूबर को बुलाई है। Two days ago, Jairam Sarkar has held a cabinet meeting and once again the date of the next cabinet meeting has been issued. The Jai Ram government of the state has called the next cabinet meeting on the next day of Dussehra i.e. on 6th October.

हिमाचल की बेटी : हिमाचली टोपी पहन KBC की हॉट सीट पर बैठी

यह बैइक सुबह साढ़े 10 बजे सचिवालय शिखर सम्मेलन हाल में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई महत्तवपूर्ण निर्णयों पर चर्चा होगी। The meeting will be held at 10.30 am in the Secretariat Summit Hall. Many important decisions will be discussed in this meeting.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

बता दें कि इससे पहले जयराम सरकार ने 28 सितंबर को कैबिनेट की बैठक की थी, जिसमें आउटसोर्स कर्मचारियों को राहत देने के साथ ही कई स्वास्थ्य और शिक्षण संस्थान अपग्रेड किए थे। Let us inform that earlier the Jairam government had held a cabinet meeting on 28 September, in which along with giving relief to outsourced employees, many health and educational institutions were upgraded.

हिमाचल में इन कर्मचारियों में खुशी की लहर : अधिसूचना जारी

वहीं पिछली कैबिनेट बैठक में कई सरकारी विभागों में नौकरियों (Jobs) का भी पिटारा खोला था। बता दें कि विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय शेष रह गया है। प्रदेश में कभी भी अचार संहित लग सकती है।

ऐसे में बीजेपी सरकार अचार संहित लगने से पहले हर वर्ग को खुश करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में धड़ाधड़ कैबिनेट बैठकें की जा रही हैं। बता दें कि पिछले 40 दिन में यह 5वीं कैबिनेट बैठक होगी।

हिमाचल कांग्रेस ने तय किए 35 उम्मीदवार के नाम, 11 सीटों पर फंसा पेच

सभवतः जयराम सरकार के इस कार्यकाल की यह अंतिम बैठक भी हो सकती है। क्योंकि अगले माह कभी भी आचार संहिता लग सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular