Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsबड़ी खबर : हिमाचल के 19 लाख परिवारों को सस्ता मिलेगा राशन

बड़ी खबर : हिमाचल के 19 लाख परिवारों को सस्ता मिलेगा राशन

Himachal Pradesh government is going to give big relief to the 19 lakh ration card holders of Himachal Pradesh from the new year. Due to the reduction in import duty, the prices of oil and other goods will now come down in the depots of Himachal Pradesh.

Himachal families get cheap ration depots

हिमाचल प्रदेश के 19 लाख राशनकार्ड धारकों को नए साल से हिमाचल प्रदेश सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। आयात शुल्क में कटौती के कारण हिमाचल प्रदेश के डिपुओं में अब तेल और अन्य सामान के दाम में गिरावट आएगी।

डिपुओं में अब तेल पर 10 रुपए तक की होगी कटौती:

खाद्य आपूर्ति निगम से मिली जानकारी के अनुसार पहले आयात शुल्क 17.5 फीसदी था, अब यह घटकर 12.5 फीसदी हो गया है। जिस कारण उपभोक्ताओं को राशन डिपुओं में रिफाइंड तेल 10 रुपये तक सस्ता मिलेगा।

यह भी पढ़े : छुट्टियों में भी स्कूलों में बुलाए जाएंगे विद्यार्थी

बता दें कि आयात शुल्क में पांच फीसदी कमी आने से सूबे के 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ताओं को इसका लाभ होगा। इस बाबत खाद्य आपूर्ति निगम जनवरी के पहले सप्ताह में तेल के टेंडर आमंत्रित करने जा रहा है।

तीन महीने पर दाम ऊपर नीचे होते हैं:
गौरतलब है कि वर्तमान उपभोक्ताओं को डिपो में 137 रुपये प्रति लीटर तेल मिल रहा है। अब यह रेट 125 रुपये तक के करीब आने की संभावना है।

यह भी पढ़े : बड़ी खबर : हिमाचल में 994 पदों पर भर्ती, जानें किस जिले से कितने

राशनकार्ड उपभोक्ताओं को डिपुओं में आटा, चावल के अलावा तीन किलो दालें, दो लीटर तेल (Refined and Mustard Oil), चीनी और नमक सब्सिडी पर दिया जा रहा है।

आटा और चावल केंद्र सरकार मुहैया करा रही है, जबकि अन्य खाद्य वस्तुएं प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा रही है। आटा और चावल के अलावा तीन महीने बाद खाद्य वस्तुओं के दाम ऊपर-नीचे होते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular