Himachal Pradesh government 1,000 करोड़ रुपये का नया कर्ज लेने जा रही है। प्रदेश सरकार ने 500-500 करोड़ रुपये की दो अधिसूचनाएं जारी की हैं। इस कर्ज को वर्ष 2031 और 2033 तक चुकता किया जाएगा।
प्रधान सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना ने इसकी अधिसूचनाएं जारी कर दी हैं। यह ऋण हिमाचल प्रदेश में विकास कार्यों के नाम पर लिया जा रहा है हालांकि इसे कर्मचारियों को नया वेतनमान देने पर खर्चा जाना है।
Himachal government made changes in the holidays of summer vacation schools.
Chief Minister Jairam Thakur स्पष्ट कर चुके हैं कि नया वेतनमान देने के लिए सरकार पर 4,000 करोड़ रुपये का आर्थिक बोझ पड़ेगा। इससे पहले 26 अगस्त 2021 में भी सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेने की अधिसूचनाएं जारी की थीं।
Bike truck accident Barotiwala Nalagarh Baddi industrial Solan Himachal Pradesh
उसके बाद 18 नवंबर 2021 को 2,000 करोड़ रुपये के कर्ज की 500-500 करोड़ रुपये की चार अधिसूचनाएं हुई थीं। यानी चार महीने में 4,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेने की अधिसूचनाएं जारी हुई हैं।
अब Himachal Pradesh government पर 65,000 करोड़ से ज्यादा कर्ज चढ़ गया है। यह विशेष है कि राज्य सरकार ने एक जनवरी से कर्मचारियों के लिए नया वेतनमान जारी करने की घोषणा की है, लेकिन सरकार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।
Pickup fell into a ditch in Bir Billing
कोविड काल में तो सरकार और भी आर्थिक तंगहाली से गुजर रही है। पंजाब सरकार के बाद छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतनमान देना हिमाचल सरकार की बाध्यता रही है।