Thursday, March 28, 2024
HomeHamirpur newsकर्ज ही कर्ज : हिमाचल सरकार फिर 1,000 करोड़ का नया कर्ज...

कर्ज ही कर्ज : हिमाचल सरकार फिर 1,000 करोड़ का नया कर्ज लेगी

Himachal News : The Himachal Pradesh government is going to take a new loan of Rs 1,000 crore. The state government has issued two notifications worth Rs 500-500 crore. This loan will be repaid by the year 2031 and 2033. Principal Secretary Finance Prabodh Saxena has issued its notifications. This loan is being taken in the name of development works in Himachal Pradesh, although it has to be spent on giving new pay scale to the employees.

Himachal Pradesh government 1,000 करोड़ रुपये का नया कर्ज लेने जा रही है। प्रदेश सरकार ने 500-500 करोड़ रुपये की दो अधिसूचनाएं जारी की हैं। इस कर्ज को वर्ष 2031 और 2033 तक चुकता किया जाएगा।

प्रधान सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना ने इसकी अधिसूचनाएं जारी कर दी हैं। यह ऋण हिमाचल प्रदेश में विकास कार्यों के नाम पर लिया जा रहा है हालांकि इसे कर्मचारियों को नया वेतनमान देने पर खर्चा जाना है।

Himachal government made changes in the holidays of summer vacation schools.

Chief Minister Jairam Thakur स्पष्ट कर चुके हैं कि नया वेतनमान देने के लिए सरकार पर 4,000 करोड़ रुपये का आर्थिक बोझ पड़ेगा। इससे पहले 26 अगस्त 2021 में भी सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेने की अधिसूचनाएं जारी की थीं।

Bike truck accident Barotiwala Nalagarh Baddi industrial Solan Himachal Pradesh

उसके बाद 18 नवंबर 2021 को 2,000 करोड़ रुपये के कर्ज की 500-500 करोड़ रुपये की चार अधिसूचनाएं हुई थीं। यानी चार महीने में 4,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेने की अधिसूचनाएं जारी हुई हैं।

अब Himachal Pradesh government पर 65,000 करोड़ से ज्यादा कर्ज चढ़ गया है। यह विशेष है कि राज्य सरकार ने एक जनवरी से कर्मचारियों के लिए नया वेतनमान जारी करने की घोषणा की है, लेकिन सरकार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।

Pickup fell into a ditch in Bir Billing

कोविड काल में तो सरकार और भी आर्थिक तंगहाली से गुजर रही है। पंजाब सरकार के बाद छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतनमान देना हिमाचल सरकार की बाध्यता रही है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular