Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsखुशखबरी : शिक्षकों को बड़ी राहत, NTT 4475 पद की भर्ती

खुशखबरी : शिक्षकों को बड़ी राहत, NTT 4475 पद की भर्ती

Himachal NTT Recruitment Good News

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक गुरुवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए है।

सबसे अहम फैसला हिमाचल प्रदेश में एनटीटी भर्ती को लेकर है, जिसकी प्रक्रिया को अक्तूबर में हर हाल में शुरू किया जा रहा है।
The most important decision is regarding the NTT recruitment in Himachal Pradesh, the process of which is being started in October at any cost.

हिमाचल ड्यूटी पर शराब के नशे में धुत डॉक्टर

हिमाचल प्रदेश में एनटीटी के कुल 4475 पद भरे जाने हैं, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। साथ ही इनकी सैलरी भी फिक्स कर दी है। एनटीटी को प्रतिमाह 10,800 रुपए वेतन दिया जाएगा।
A total of 4475 posts of NTT are to be filled in Himachal Pradesh, which has been approved by the cabinet. Along with this, their salary has also been fixed. NTT will be given a salary of Rs 10,800 per month.

आशा वर्करों की भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

इसके अलावा हिमाचल एसएमसी शिक्षकों को भी कैबिनेट ने बड़ी राहत दी है। यह शिक्षक अरसे से स्थायी नीति और अन्य शिक्षकों की तरह लीव की मांग कर रहे थे।
cabinet has also given big relief to Himachal SMC teachers. These teachers had been demanding a permanent policy and leave like other teachers for a long time.

हिमाचल मंत्रिमंडल ने फैसला लिया है कि एसएमसी अध्यापकों को दस दिन की कैजुअल लीव दी जाएगाी।
Himachal cabinet has decided that 10 days casual leave will be given to SMC teachers.

RELATED ARTICLES

Most Popular