Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal NewsHimachal Pradesh Chunav Result देखें यहाँ Live Update

Himachal Pradesh Chunav Result देखें यहाँ Live Update

LIVE अपडेट 🔴

थोड़ी थोड़ी देर बाद पेज को रिफ्रेश करते रहें

मतगणना से जुड़ा हर अपडेट सबसे तेज पढ़ें हमारे साथ

बड़सर सीट से कांग्रेस के इंद्रदत्त लखनपाल ने लगाई जीत की हैट्रिक

बड़सर विधानसभा सीट से कांग्रेस के इंद्रदत्त लखनपाल ने जीत की हैट्रिक लगाई है। उन्होंने लगातार तीन चुनाव में जीत दर्ज की। लखनपाल को कुल 30293 वोट मिले हैं। वहीं दूसरी स्थान पर भाजपा की माया शर्मा को 16501 व निर्दलीय संजीव शर्मा को 15252 मत मिले हैं। 

60 मतों के अंतर से भोरंज सीट जीते कांग्रेस के सुरेश कुमार

भोरंज सीट में पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमार और कांग्रेस के सुरेश कुमार के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जिसमें कांग्रेस के सुरेश कुमार 60 मतों के अंतर से चुनाव जीत गए। सुरेश कुमार को 24779, जबकि डॉ. अनिल धीमान को 24719 वोट मिले।

निर्णायक जीत के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता का दिल से धन्यवाद: राहुल गांधी

हिमाचल में जीत को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की निर्णायक जीत के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता का दिल से धन्यवाद, मैं विश्वास दिलाता हूं कि हिमाचल प्रदेश की जनता से किया गया हर वादा जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

यह जीत आप सबकी है, धन्यवाद हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस

हिमाचल विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर कांग्रेस ने अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम आईडी पर प्रतिक्रिया साझा की है, जिसमें लिखा है कि ‘यह जीत आप सबकी है। धन्यवाद हिमाचल प्रदेश’

यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण: प्रतिभा सिंह

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणामों पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण है क्योंकि मैं लोगों से उस तरह का समर्थन देख सकता हूं जैसा दिवंगत वीरभद्र सिंह को मिला था। Chandigarh विधायकों के लिए आसानी से मिलने की जगह है और हम अवैध शिकार के बारे में चिंतित नहीं हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल चुनाव हारे

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल चुनाव हार गए हैं। कसौली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को 6768 मतों से हराया।
मनाली में 2957वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी भुवनेश्वर गौड़ विजयी घोषित हो गए हैं।

सिरमौर जिले में तीन सीट पर भाजपा दो पर कांग्रेस की जीत

विधानसभा क्षेत्र                जीते                 हारे
पच्छाद                रीना कश्यप  (भाजपा)            दयाल प्यारी(कांग्रेस)
नाहन                अजय सोलंकी (कांग्रेस)        राजीव बिंदल(भाजपा)
श्री रेणुकाजी            विनय कुमार  (कांग्रेस)        नारायण सिंह(भाजपा)
पांवटा साहिब            सुखराम चौधरी(भाजपा)        किरनेश जंग(कांग्रेस)
शिलाई                हर्षवर्धन चौहान(कांग्रेस)        बलदेव तोमर(भाजपा)

Himachal ECI Result 2022: थोड़ी ही देर में राज्यपाल को त्यागपत्र सौंपेंगे सीएम जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने चुनावी नतीजे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कई जगहों पर हम बहुत ही कम अंतर से हारे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं जनता का आभार व्यक्त करता हूं. चुनावी नतीजों का सम्मान करता हूं. जयराम ठाकुर ने कहा कि वो कुछ ही देर में राज्यपाल से मुलाकात कर सीएम पद से अपना त्यागपत्र सौंपेंगे.

राज्यपाल से मिलने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद सीएम जयराम ठाकुर राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं. थोड़ी देर पहले प्रेस वार्ता करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा था कि वो आज ही राज्यपाल से मिलकर सीएम पद से इस्तीफा देंगे.

हिमाचल में कांग्रेस की जीत पक्की

हिमाचल में कांग्रेस की जीत पक्की हो चुकी है. चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में अभी तक 11 सीटों पर जीत दर्ज की है और 15 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 11 सीट पर जीत दर्ज कर 28 सीटों पर आगे है जबकि निर्दलीय 2 सीटों पर जीत दर्ज कर 1 सीट पर आगे चल रही है.

हिमाचल में 33 सीटों पर नतीजे घोषित

हिमाचल प्रदेश में 33 सीटों पर अब तक नतीजे घोषित हो चुके हैं। कांग्रेस ने 17 सीटों पर और भाजपा ने भी 13 सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। 

कांग्रेस के राजेंद्र राणा 399 मतों से जीते

सुजानपुर सीट से कांग्रेस के राजेंद्र राणा 399 मतों से जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह राणा को हराया। कांग्रेस के राजेंद्र राणा ने 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को 1919 मतों से पराजित किया था। 
रामपुर से कांग्रेस प्रत्याशी नंदलाल 567 वोटों से जीत गए हैं।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के सीएम को लेने पहुंची कार की डॉग स्कवायड की टीम ने जांच की।

Himachal Election Result LIVE Update: Bhupendra Singh Hooda का दावा- कांग्रेस बनाएगी सरकार
Former Haryana Chief Minister Bhupinder Singh Hooda ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा है कि रुझानों को देखते हुए, कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है.

इससे पहले Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel ने कहा था कि अभी मतगणना चल रही है हमें आखिर तक इंतज़ार करना चाहिए लेकिन जो हमारी उम्मीद थी कि हिमाचल में हमारी सरकार बनेगी वह बनती दिखाई दे रही है.

Congress candidate Sudarshan Bablu wins from Chintpurni
चिंतपूर्णी से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन बबलू की जीत
Churah assembly constituency से 9 राउंड के बाद BJP candidate Hansraj की 3090 मतों से बढ़त।
कंगड़ा में मतगणना रुकी, मतगणना की तीसरी मंज़िल की सीलिंग टूटी, सभी नीचे की ओर भागे

ऊना सदर में भाजपा आगे, अन्य चार सीटों पर कांग्रेस को बढ़त

Rampur Assembly Constituency Rampur में आठ राउंड में के बाद भाजपा 109 वोट से आगे
Shimla Rural seat पर 16 राउंड के बाद कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह 13320 वोटों से आगे चल रहे हैं। 
Nadaun seat से दसवें राउंड में कांग्रेस के सुखविंदर सिंह सुक्खू आगे
Una Sadar में BJP आगे। अन्य चार सीटों पर कांग्रेस को बढ़त, जीत लगभग तय

Himachal Election Result LIVE Update: चुनाव आयोग के ताज़ा आंकड़े

चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी ने अभी तक 2 सीटों पर जीत दर्ज़ की है और 25 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 38 सीटों पर और निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रही है. वोटों की गिनती अभी जारी है. जयराम ठाकुर और अनिल शर्मा जीत चुके हैं.

Himachal Election Result LIVE Update: कौन आगे, कौन पीछे

निर्वाचन आयोग की Website के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदारों में शुमार सुक्खू नादौन सीट पर भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार के खिलाफ 4903 मतों के अंतर से आगे चले रहे है. पिछले विधानसभा चुनाव में सुक्खू ने विजय कुमार अग्निहोत्री को 2,349 मतों से हरा दिया था. हरोली से मुकेश अग्निहोत्री भाजपा उम्मीदवार राम कुमार से 3247 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में अग्निहोत्री का नाम भी शामिल है.

कांग्रेस के रवि ठाकुर की जीत

हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति में कांग्रेस के रवि ठाकुर ने जीत दर्ज की है। रवि की जीत के साथ कांग्रेस का खाता भी खुल गया है। तकनीकी शिक्षमंत्री रामलाल मारकंडा की हार हुई है।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बड़ी बढ़त

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बना ली है। मुख्यमंत्री पद की दौड़ में प्रतिभा सिंह ने कहा कि स्थिति स्पष्ट होने का इंतज़ार है, हाई कमाम आगे की रणनीति तय करेगा। कांग्रेस हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम है। मिलकर आगे बढ़ेंगे, प्रदेश में वीरभद्र सिंह मॉडल लागू होगा। प्रतिभा सिंह समेत पार्टी के अन्य नेता भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में है।

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भूपेश बघेल पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देशों पर आगे की रणनीति तैयार करेंगे। भाजपा गड़बड़ पार्टी है, मगर कांग्रेस एकजुट है। यदि भाजपा ऐसा कुछ करती है तो प्रदेश की जनता भाजपा को माफ नहीं करेगी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अभी कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी, प्रदेश में वीरभद्र मॉडल लागू किया जाएगा। कांग्रेस का जनता से किया हर वादा पत्थर की लकीर है, पहली कैबिनेट में ओपीएस पर निर्णय होगा। आगे दस वादों को भो कांग्रेस पूरा करेगी।

  • कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री को 4400 लीड
  • Haroli से कांग्रेस प्रत्याशी Mukesh Agnihotri को 4400 लीड
  • Sarkaghat में भी कांग्रेस पिछड़ी बीजेपी के दलीप 465 से आगे
  • Mandi 10 में से 10 सीटों पर बीजेपी आगे
  • Sarkaghat में भी कांग्रेस पिछड़ी, बीजेपी के दलीप 465 वोट से आगे
  • Ghumarwin चार राउंड के बाद भाजपा के मंत्री राजेंद्र गर्ग कांग्रेस के धर्माणी से 2252 वोट से पीछे
  • Sundernagar में भाजपा प्रत्याशी राकेश जम्वाल 8125 मतों से विजयी
  • Jubbal Kotkhai में नौ राउंड के बाद कांग्रेस के रोहित ठाकुर 990 वोटों से आगे
  • Una Sadar से चौथा राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी सतपाल सत्ती को 2244 मतों की लीड
  • Paonta Sahib seat से पांचवें चरण में भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी 6357 मतों से आगे।

Himachal Election Result LIVE Update: शिमला पहुंच रहे हैं कांग्रेस के बड़े नेता
आपको बता दे की कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट करने के प्रयास में जुट गई है. My Himachal News को सूत्रों से जानकारी मिली है कि राजीव शुक्ला शिमला पहुंच रहे हैं.
आपको बता दे की इसके अलावा भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और भूपेश बघेल भी शिमला जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इसके बाद विधायकों को शिमला से बाहर ले जाया जा सकता है. कहां जा रहा है कि कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग का डर सता रहा है.

सिराज सीट से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जीत

शिमला शहरी सीट पर सात राउंड के बाद कांग्रेस के हरीश जनार्था 12132 मतों से आगे। भाजपा के संजय सूद 10052 मतों के साथ दूसरे स्थान पर। 
कुल्लू सदर सीट पर सात राउंड के बाद कांग्रेस 5444 वोट से आगे
सिराज सीट से कांग्रेस की जमानत जब्त होने की नौबत
सिराज सीट से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जीत

Himachal Election Result LIVE Update: कांग्रेस को बढ़त

चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 37 सीटों पर आगे चल रही है, भाजपा ने 4 सीट पर जीत दर्ज़ की और 27 सीटों पर आगे चल रही है. निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं, मतगणना जारी है. उलटफेर का खेल लगातार चल रहा है. दोपहर बाद यहां की राजनीतिक तस्वीर साफ हो सकती है.

Una district की सभी पांचों सीटों पर Congress leads

  • रामपुर सीट पर चौथा राउंड में भाजपा प्रत्याशी कॉल नेगी 43 वोट से आगे।
  • ऊना जिले की सभी पांचों सीटों पर कांग्रेस की लीड
  • लाहौल स्पीति में छह राउंड के बाद कांग्रेस के रवि ठाकुर आगे
  • तीसरे राउंड में Dharamshala assembly seat की काउंटिंग के दौरान एक मशीन में गड़बड़ी आ गई।
  • Gagret assembly constituency में तीसरे राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस के चैतन्य शर्मा 3767 मतों से आगे।
  • शिमला जिले की चौपाल सीट पर पांचवे राउंड की मतगणना के बाद BJP candidate Balbir Verma 3528 मतों से आगे

Himachal Election Result Update: राजस्थान शिफ्ट होंगे कांग्रेस के विजयी विधायक

हिमाचल प्रदेश के लिए कांग्रेस खास रणनीति पर काम कर रही है. कांग्रेस के विजयी विधायक राजस्थान शिफ्ट किए जाएंगे. रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है.

Result Of Himachal Pradesh Election: रुझानों में कांग्रेस को बहुमत

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी पिछड़ गई है. कांग्रेस रुझानों में बहुमत के आंकड़े के पार पहुंच गई है. बीजेपी 27, कांग्रेस 38 और अन्य उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Himachal Election Live: मनाली से बीजेपी आगे

हिमाचल की मनाली सीट से बीजेपी आगे चल रही है. मनाली में बीजेपी उम्मीदवार गोविंद सिंह ठाकुर कांग्रेस के भुवनेश्वर गौर से 51 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Election Result Live: सुंदरनगर से BJP के राकेश कुमार जीते

हिमाचल प्रदेश चुनाव का पहला नतीजा सामने आ चुका है. सुंदरनगर से BJP के राकेश कुमार की जीत हुई है.

Live Election Result: हिमाचल में कांग्रेस-BJP के बीच कड़ा मुकाबला

हिमाचल प्रदेश के रुझानों में BJP-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला जारी है. कांग्रेस 34, बीजेपी 31 और निर्दलीय उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Himachal Live Election Result: Kinnaur में BJP पीछे

हिमाचल प्रदेश के Kinnaur में रुझानों में BJP पीछे हो गई है. Congress candidate Jagat Singh Negi, बीजेपी प्रत्याशी सूरत नेगी से 5850 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Hamirpur से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा को 3700 मतों की लीड

Kullu Sadar विधानसभा सीट के चार राउंड पूरे
कांग्रेस प्रत्याशी को 11599 वोट प्राप्त हुए
भाजपा के उम्मीदवार को 8033 मत मिले
निर्दलीय प्रत्याशी हितेश्वर सिंह को 5065 वोट मिले
कांग्रेस प्रत्याशी 3566 वोट से बढ़त

Una जिले की Gagret सीट पर दो राउंड पूरे
कांग्रेस प्रत्याशी चेतन्य को 8683 वोट प्राप्त हुए
भाजपा के उम्मीदवार राजेश को 5800 मत मिले
निर्दलीय प्रत्याशी हितेश्वर सिंह को 5065 वोट मिले
कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़त

Himachal Election Result LIVE Update: पवन खेड़ा का दावा- कांग्रेस की बनेगी सरकार

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में कोई कड़ी टक्कर नहीं है. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एक स्थिर सरकार देगी. खेड़ा ने कहा कि बीजेपी को ऑपरेशन कीचड़ चलाने के लिए नहीं दिया जाएगा. बता दें कि यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर चल रही है

Himachal Result Live: सीएम जयराम के घर बैठक शुरू

हिमाचल के रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. किसी भी तरफ पलड़ा पलट सकता है. इस बीच CM Jairam Thakur के घर बैठक शुरू हो गई है.

Himachal Election Result LIVE Update: जयराम ठाकुर को मिली जीत

सराज सीट से हिमाचल प्रदेश के सीएम और बीजेपी के उम्मीदवार जयराम ठाकुर को जीत मिल गई है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार चेतराम ठाकुर से 13 हज़ार से ज्यादा वोटों से हरा दिया. जयराम ठाकुर पहली बार 1998 में यहां से चुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने 2003 ,2007 ,2012, 2017 में सिराज से जीत दर्ज की.

Himachal Election Result LIVE : Kangra से बीजेपी उम्मीदवार आगे

हिमाचल प्रदेश की Kangra सीटे से बीजेपी उम्मीदवार पवन कुमार कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार से 6815 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Himachal Pradesh Last Election Result : Joginder Nagar से बीजेपी आगे

Himachal Pradesh की Joginder Nagar सीट से बीजेपी आगे है. बीजेपी उम्मीदवार प्रकाश प्रेम कुमार कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र पाल से 6095 मतों से आगे चल रहे हैं.

Himachal Election Result LIVE Update: बागी उम्मीदवार को भी बढ़त

नालागढ़ से निर्दलीय उम्मीदवार केएल ठाकुर आगे चल रहे हैं. जबकि बंजार से हितेश्वर सिंह ने बढ़त बना ली है. हिमाचल प्रदेश के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. 4 सीटों पर बीजेपी के बागी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. अब कांग्रेस और बीजेपी 32-32 सीटों पर आगे चल रही है.

Vidhan Sabha Election 2022: Jaisinghpur से बीजेपी पीछे

हिमाचल की Jaisinghpur सीट से बीजेपी पीछे चल रही है. कांग्रेस उम्मीदवार यदविंदर गोमा बीजेपी प्रत्याशी से 1391 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Himachal Election Result LIVE Update: विक्रमादित्य सिंह आगे

शिमला ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह कुल 7233 मतों से आगे चल रहे हैं. फिलहाल गिनती जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 32 सीटों पर, बीजेपी 31 सीटों पर और निर्दलीय-4 सीटों पर आगे चल रही है.

हमीरपुर से निर्दलीय आशीष 1473 मतों से आगे

नयना देवी जी सीट पर दूसरा राउंड में भाजपा आगे
कांग्रेस के रामलाल ठाकुर को 5769 मत
भाजपा के रणधीर शर्मा को 6541 वोट

मनाली में दूसरा राउंड
कांग्रेस के गोविंद ठाकुर को 3767 वोट
भाजपा के भवनेश्वर गौड़ को 4613 मत
भाजपा को 856 की बढ़त

रामपुर विधानसभा सीट के दूसरे राउंड में भाजपा के प्रत्याशी कौल नेगी 111 वोट से आगे।
हमीरपुर के बडसर से कांग्रेस प्रत्याशी डेढ़ हजार मतों से आगे

दून विधानसभा से कांग्रेस आगे

जिला सोलन के दून विधानसभा क्षेत्र का पहले राउंड 
कांग्रेस प्रत्याशी राम कुमार चौधरी को पड़े 3769 मत
भाजपा के परमजीत सिंह पम्मी कपड़े 2395 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी राम कुमार दून से 1374 मतों से आगे

चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र (Chintpurni assembly constituency) में पहले राउंड में
बलबीर सिंह(भाजपा)  =3426
सुदर्शन सिंह बबलू (कांग्रेस) =3190

शिमला शहरी सीट से दो राउंड के बाद
प्रत्याशी                    पार्टी            कुल वोट    
संजय सूद                भाजपा          2565
हरीश जनारथा          कांग्रेस          3449

शिमला ग्रामीणसीट से दो राउंड के बाद
रवि कुमार मेहता         भाजपा         3012
विक्रमादित्य सिंह  (Vikramaditya Singh)   कांग्रेस         4914

कांगड़ा सीट से भाजपा आगे

कांगड़ा सीट पर प्रथम चरण में भाजपा के पवन काजल आगे
भाजपा प्रत्याशी पवन काजल  –  4283
कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र काकू  – 1936
निर्दलीय प्रत्याशी कुलभाष चौधरी – 1624

कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की स्थिति
अनिरुद्ध सिंह (कांग्रेस) 3784
सुरेश भारद्वाज (भाजपा) 2507
कुलदीप सिंह तंवर (सीपीआई(एम) 735

सुबह 10.10 बजे के रुझानों में दोनों ही पार्टी एक ही आंकड़े पर संघर्ष करती नजर आ रही हैं. BJP 32 और कांग्रेस 32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. अन्य उम्मीदवार 4 स्थानों पर आगे हैं.

सुबह 9.55 बजे कांग्रेस 5 सीटें खिसकर 33 सीटों पर आ गई है. इस राउंड में बीजेपी को फायदा हुआ है. इस समय भाजपा 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. स्वतंत्र उम्मीदवार 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

सुबह 9.40 बजे तक कांग्रेस ने 38 सीटोंं पर बढ़त बना ली है. बीजेपी दो पायदान और खिसककर 27 सीटों पर पहुंच गई है. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular