Thursday, January 9, 2025
HomeBilaspur Newsअति दुखद : हिमाचल के लाल समेत सभी 7 जवान हुए शहीद

अति दुखद : हिमाचल के लाल समेत सभी 7 जवान हुए शहीद

It was only a short while ago, when news came out that all 7 army personnel who went missing in the line of duty in Arunachal Pradesh, including Himachal Pradesh jawan Ankesh, have been rescued. At that time it was also said that all the soldiers are safe and they have been taken to the hospital for treatment, but now there are latest updates that 7 out of 7 missing in the blizzard have been martyred.

अभी कुछ ही देर पहले की बात है, जब खबर सामने आई कि हिमाचल प्रदेश के जवान अंकेश समेत अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान लापता हुए सभी 7 सेना के जवानों को रेस्क्यू कर लिया गया है।

उस वक्त यह भी कहा गया कि सभी जवान सही सलामत हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन अब ताजा अपडेट हैं कि बर्फीले तूफ़ान में लापता हुए सभी 7 के 7 जवान शहीद हो गए हैं।

सेना द्वारा दी गई ताजा जानकारी
सेना के सात जवानों के शहीद होने की पुष्टि हो गई है। उनके शव हिमस्खलन स्थल से निकाले गए हैं। यह जानकारी भारतीय सेना ने दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, लापता चल रहे सभी जवान 19 जैक बटालियन के थे। इन सभी की खोज करने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था। बता दें कि अंकेश करीब 22 साल के हैं और वे साल 2019 में भर्ती हुए थे।

बेटे की मौत से पसरा मातम
वहीं, जवान बेटे के शहादत की खबर सुनकर पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बता दें कि अंकेश भारद्वाज जिले के उपमंडल घुमारवीं स्थित सेऊ गांव के रहने वाले थे।

सेना से जुड़ा रहा है पूरा परिवार
अंकेश एक सैनिक परिवार से संबंध रखता है। अंकेश के पिता सहित तीन चाचा सैनिक रहे हैं व दो अभी बीएसफ सेवाएं दे रहे है। फौजी परिवार से संबंध रखने के कारण स्‍वजनों में यह हौसला और उम्मीद है कि सेना उनके घर के चिराग को ढूंढ कर सही सलामत ले आएगी। अंकेश अपने माता-पिता का बड़ा बेटा है और छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular