Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल प्रदेश : जंगल में मिला लापता युवक का शव

हिमाचल प्रदेश : जंगल में मिला लापता युवक का शव

ग्राम पंचायत नाहन के गांव मझौली जलापड़ी निवासी एक युवक आज मृत अवस्था में मझौली के जंगल में मिला है। सूचना मिलते ही ए.एस.पी. सिरमौर बबीता राणा ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर युवक की मौत के कारणों को जानने के लिए जांच शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लिया है। जबकि युवक की मौत के कारणों को पता लगाने के लिए युवक का फोन भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। ए.एस.पी. सिरमौर बबीता राणा ने बताया कि एक 24 वर्षीय युवक कुलदीप सिंह पुत्र कपूर सिंह द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। कुलदीप कुमार पिछले कल से लापता था। उसके परिजन देर रात तक उसकी तलाश करते रहे। जब उसकी कोई जानकारी नहीं मिली तो उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने बताया कि आज मझौली और बनोग के जंगल के बीच में युवक मृतक अवस्था में पाया गया। जिसकी सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। ए.एस.पी. ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए युवक का मोबाइल फोन भी कब्जे में लिया है। इसके अलावा पुलिस को मौके से युवक के आसपास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि जानकारी अनुसार युवक यशवंत विहार क्षेत्र में एक फास्ट फुड की दुकान करता था। युवक की मौत प्रारम्भिक जांच के अनुसार जहरीला पदार्थ निगलने के चलते हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular