Wednesday, October 23, 2024
HomeHimachal Newsस्कूलों में विद्यार्थियों को पीटने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

स्कूलों में विद्यार्थियों को पीटने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

Teachers will no longer be able to beat up students in Himachal Pradesh schools. Directorate of Higher Education has issued a letter to all the District Deputy Directors banning beatings. A warning has also been given to take action against the concerned teacher for physically harassing the students. Director of Higher Education Dr. In the written orders issued by Amarjeet Kumar Sharma, it has been said that many complaints have been received with the Directorate regarding harassment of students.

Himachal Pradesh schools में Teachers अब students की पिटाई नहीं कर सकेंगे। Directorate of Higher Education ने सभी District Deputy Directors को पत्र जारी कर पिटाई करने पर रोक लगा दी है। विद्यार्थियों को शारीरिक प्रताड़ना देने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।

बड़ा फैसला : विद्यार्थियों से ली जाएगी एक साल की कंप्यूटर फीस

उच्च शिक्षा निदेशक Dr. Amarjeet Kumar Sharma की ओर से जारी लिखित आदेशों में कहा गया है कि निदेशालय के पास विद्यार्थियों को प्रताड़ित की जाने की कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

इस पर संज्ञान लेते हुए सभी शिक्षकों को निर्देश दिए जाते हैं कि इस प्रकार के मामले दोबारा घटित नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में दोबारा न हो, इसे सुनिश्चित की जिम्मेवारी स्कूल प्रभारी की होगी। ऐसा होने पर प्रभारी की जिम्मेवारी तय की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular