Friday, January 17, 2025
HomeUncategorizedकांग्रेस को नहीं EVM पर भरोसा, स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू गाड़...

कांग्रेस को नहीं EVM पर भरोसा, स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू गाड़ कर रहे पहरा

Himachal Pradesh votes counting on December 8

Shimla Latest News आपको पता ही होगा हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए 12 नवंबर को हुए मतदान की मतगणना 8 दिसंबर को होगी। ताज़ा खबर यह है की कांग्रेस के कुछ उम्मीदवार ईवीएम स्ट्रांग रूमों के बाहर तंबू लगाकर पहरेदारी कर रहे हैं।

You must be aware that the counting of votes for the Himachal Pradesh Legislative Assembly held on November 12 will take place on December 8. The latest news is that some Congress candidates are keeping watch outside the EVM strong rooms by putting up tents.

जनजातीय जिलों सहित हिमाचल प्रदेश में एक चरण में संपन्न हुए मतदान में कहीं से भी हिंसा की कोई वारदात सामने नहीं आई। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया।

मतदान के बाद EVM हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बने स्ट्रांग रूम में कैद हैं, लेकिन कांग्रेस के कुछ प्रत्याशी ईवीएम से छेड़छाड़ करके और हेराफेरी को लेकर आशंकित हैं।

यही वजह है कि वह स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू लगाकर पहरा दे रहे हैं, जिसकी चर्चा प्रदेश में चारों ओर हो रही है।

आपको बता दे की ऊना, हमीरपुर, कुल्लू, बिलासपुर और अन्य जिलों में कांग्रेस नेताओं ने तंबू गाड़ कर पहरेदारी शुरू की है।
Let us tell you that in Una, Hamirpur, Kullu, Bilaspur and other districts, Congress leaders have started vigil by pitching tents.

आपको बता दे की कई नेता ईवीएम पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ते रहे हैं, जो चुनाव जीतता है, उसके लिए ईवीएम सबसे सुरक्षित, सबसे विश्वसनीय और आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक युग का अवतार बन जाती है, लेकिन यदि हार गए तो यही ईवीएम खलनायक, अविश्वसनीय और असुरक्षित कही जाने लगती है।

हिमाचल प्रदेश के सभी 68 हलकों में पड़े वोट ईवीएम में कैद हैं। पिछले सप्ताह से ये ईवीएम तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में कैद हैं। जिला एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी तय मापदंडों के मुताबिक ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं।

इतना ही नही स्ट्रांग रूमों में बंद सभी ईवीएम तीसरी आंख (CCTV) कैमरों की नजर में भी है। ऐसे में इनके हैक होने, चोरी होने व हेराफेरी का डर सता रहा है।

दरअसल, कांग्रेस के कुछ उम्मीदवार ईवीएम स्ट्रांग रूमों के बाहर तंबू लगाकर पहरेदारी कर रहे हैं। एक तरफ कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए तेजी से लाबिंग हो रही है।
In fact, some Congress candidates are standing guard outside the EVM strong rooms by putting up tents. On the one hand, lobbying is going on fast in the Congress for the post of Chief Minister.

नेता दिल्ली से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के निजी आवास हॉली लॉज में गोटियां फिट करने के लिए दौड़ लगा रहे है तो कुछ नेता अनजाने डर या फिर एक दूसरे की देखा-देखी के होड़ में आकर ईवीएम स्ट्रांग रूमों के बाहर तंबू लगाकर कार्यकर्ताओं के साथ पहरा दे रहे हैं, जिससे लग रहा है कि हार से ज्यादा कांग्रेस नेताओं को ईवीएम में हेराफेरी का डर सता रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular