Himachal Pradesh weather alert
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है। प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम शुष्क बना रहेगा लेकिन 22 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।
हिमाचल मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि 19, 20 व 21 फरवरी को मौसम साफ रहेगा। 22 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के अधिकांश स्थानों में बारिश और बर्फबारी होगी। इस दिन मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है, जिसे लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल Congress : हो गया वादा! सत्ता में आते ही कांग्रेस बहाल करेगी Old Pension स्कीम
उधर, मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग ने बर्फबारी वाले क्षेत्रों सहित अन्य सभी इलाकों के अधिकारियों को सड़कें खोलने के लिए तैयार रहने की हिदायत जारी की है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग पूरी तरह से चौकस हो गया है, ताकि बर्फबारी की स्थिति में प्रदेश की मुख्य सड़कों विशेषकर शिमला शहर की सड़कों को तत्काल खोला जा सके।