Sunday, October 20, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में फिर बिगड़ेेंगे मौसम के मिजाज, अलर्ट जारी

हिमाचल में फिर बिगड़ेेंगे मौसम के मिजाज, अलर्ट जारी

The weather is likely to change once again in Himachal Pradesh. The weather will remain dry in the state for the next three days, but on February 22, due to a western disturbance, there may be rain in the plains and snowfall in the mountainous areas. Meteorological Department Director Surendra Pal said that the weather will be clear on February 19, 20 and 21. On February 22, due to the active Western Disturbance, there will be rain and snowfall in most places of the state. On this day, there is a possibility of lightning at some places in the plains and middle mountain areas, for which a yellow alert has been issued.

Himachal Pradesh weather alert

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है। प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम शुष्क बना रहेगा लेकिन 22 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।

हिमाचल मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि 19, 20 व 21 फरवरी को मौसम साफ रहेगा। 22 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के अधिकांश स्थानों में बारिश और बर्फबारी होगी। इस दिन मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है, जिसे लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल Congress : हो गया वादा! सत्ता में आते ही कांग्रेस बहाल करेगी Old Pension स्कीम

उधर, मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग ने बर्फबारी वाले क्षेत्रों सहित अन्य सभी इलाकों के अधिकारियों को सड़कें खोलने के लिए तैयार रहने की हिदायत जारी की है।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग पूरी तरह से चौकस हो गया है, ताकि बर्फबारी की स्थिति में प्रदेश की मुख्य सड़कों विशेषकर शिमला शहर की सड़कों को तत्काल खोला जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular