Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal NewsHimachal News : हिमाचल प्रदेश के युवक की नदी में डूबने से...

Himachal News : हिमाचल प्रदेश के युवक की नदी में डूबने से मौत

कालसी थाना क्षेत्र केकोटी इच्छाड़ी मोटर मार्ग पर लालढांग के पास नहाते हुए टोंस नदी में डूबने से हिमाचल प्रदेश के एक युवक की मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को नदी से बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

बताया जा रहा है कि मृतक के एक दोस्त का जन्मदिन था। मृतक अपने छह दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए लालढांग में टोंस नदी के किनारे आया था।

थाना पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम पांच बजे एक युवक लालढांग के पास टोंस नदी में नहाते समय बह गया। कोटी इच्छाड़ी मार्ग से गुजर रहे थाना प्रभारी कालसी ने मौके पर भीड़ जमा देखी।

युवक के नदी में बहने की जानकारी मिलने पर उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। डीप डाइविंग टीम ने काफी खोजबीन के बाद युवक के शव को नदी से बाहर निकाला।

RELATED ARTICLES

Most Popular