हिमाचल के शिमला जिले के रामपुर (Rampur in Shimla district of Himachal) के कंछीण घोड़ी इलाके एक छोटे से गांव नेहरा के रितेश शर्मा ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।
श्री लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में रितेश शर्मा को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) व देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) ने पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार रितेश शर्मा ने फलित ज्योतिष शास्त्र में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
वह मूल रूप से रामपुर नेहरा गांव का रहने वाला है। उन्होंने 10वीं कक्षा की पढ़ाई वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहली से की। । इसके बाद उन्होंने सोलन के संस्कृत कॉलेज में शास्त्री की पढ़ाई की।
आचार्य, एमफिल व पीएचडी की शिक्षा श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली से की। रितेश को इस उपलब्धि पर पिता रण सिंह शर्मा और माता सरोजना देवी ने खुशी जताई है।