Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal NewsHimachal school News : स्कूल बंद करने पर कैबिनेट लेगी फैसला, संस्थानों...

Himachal school News : स्कूल बंद करने पर कैबिनेट लेगी फैसला, संस्थानों की सूची तैयार

386 educational institutions opened by the Jairam government include senior secondary schools 98, high schools 131, middle schools 85, primary schools 45 and 23 new colleges, the cabinet has to take the decision to de-notify them.

Breaking News आपको बता दे की Himachal की पूर्व BJP government के कार्यकाल में open 3386 schools को close करने का मामला cabinet में जा सकता है। education department के अनुसार इसमें प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया गया है। इसमें Jairam government ने जो 386 educational institutions खोले थे, उनमें senior secondary schools 98, high schools 131, middle schools 85, primary schools 45 and 23 new colleges शामिल हैं, जिन्हें de-notify किए जाने का फैसला कैबिनेट को लेना है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

News आपको बता दे की Director of Higher Education Department, Amarjeet Sharma ने बताया कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में खोले गए 386 educational institutions की लिस्ट तैयार कर ली है। इन संस्थानों को de-notify किए जाने का फैसला कैबिनेट को लेना है। प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा। Education Department कहना है कि इनमें अधिकांश schools ऐसे हैं, जिनमें 10 से 15 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : CM सुक्खू ने BJP के पूर्व मुख्यमंत्री के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

बता दे की 120 senior secondary schools ऐसे हैं, जहां पर commerce and science subjects शुरू किए गए हैं। इन्हीं स्कूलों को डी-नोटिफाई किए जाने का मामला अंडर प्रोसेस है। गौर रहे कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद Himachal pradesh में 513 offices को बंद किया गया। 56 संस्थानों को बंद किए जाने का मामला अंडर प्रोसेस है। स्वास्थ्य विभाग में सबसे ज्यादा 181 संस्थानों को बंद किया गया।

खबर आपको यह भी बता दे की सरकार का कहना है कि इन स्कूलों को बंद करने से पहले इनमें आरटीई यानी राइट टू एजुकेशन और स्टूडेंट एनरोलमेंट को देखा जाएगा।

यह भी पढ़े : भयानक ठंड हिमाचल : सभी स्कूलों का समय बदला, जानिए क्या रहैगा समय

हिमाचल शिक्षक संगठन नाराज (Himachal teachers organization angry)

Himachal pradesh government के इस फैसले का कुछ teacher organizations भी विरोध कर रहे हैं। teacher organizations का कहना है कि उन्हें Himachal pradesh government के इस फैसले से आपत्ति नहीं है, लेकिन यदि ये schools close होते हैं तो इसका सीधा असर children की पढ़ाई पर पड़ेगा। February and March में बच्चों की फाइनल परीक्षाएं होनी हैं, ऐसे में बच्चे कहां जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular