Friday, December 20, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल सरकारी नौकरी: 10वीं और 8वीं पास के लिए हिमाचल में सरकारी...

हिमाचल सरकारी नौकरी: 10वीं और 8वीं पास के लिए हिमाचल में सरकारी नौकरी

हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार (unemployed in Himachal Pradesh) बैठे युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार मौका है। दरअसल, हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of School Education) चौकीदार, चपरासी और ड्राइवर (Chowkidar, Peon and Driver) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन आज से शुरू हो गए
हैं।

Himachal School Education Government Jobs in Himachal

आइये जानते हैं इन पदों के बारे में विस्तृत डीटेल:-
पद का नाम और संख्या
चौकीदार : 4 पद
चपरासी : 3 पद
ड्राइवर : 1 पद

किस तरह से काम करेगा आरक्षण

  1. चालक का पद एससी मैन
  2. चपरासी का एक-एक पद अनारक्षित (एससी मैन और ईडब्ल्यूएस)
  3. चौकीदार के दो पद अनारक्षित (एक ओबीसी और एक ईडब्ल्यूएस)

नोट: ये सभी पद दैनिक वेतन भोगी के आधार पर भरे जाएंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि: 6 अगस्त, 2022 (300 रुपए लेट फीस के साथ 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं)

शैक्षणिक योग्यता:

  • चौकीदार : 8वीं पास
  • चपरासी : 10वीं पास
  • ड्राइवर : 10वीं पास

आवेदन का मोड : ऑनलाइन

आवेदन फीस (Application Fee) : चपरासी और चौकीदार (Peon and Chowkidar) के पदों के लिए सामान्य और सब कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 600, एससी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस (SC, OBC and EWS) के लिए 600 रुपए रखी गई है।

अधिक जानकारी के लिए हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of School Education) की ऑफिशियल नोटिफिकेशन नीचे देखें।

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें (Click here to see official notification)

RELATED ARTICLES

Most Popular