Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal News10 हजार छात्रों को 15 सितम्बर के बाद मिलेंगे स्मार्ट फोन

10 हजार छात्रों को 15 सितम्बर के बाद मिलेंगे स्मार्ट फोन

Himachal schools and colleges students get smart phones

10 thousand Himachal students will get smart phones after 15th September

शिमला ( Shimla News) : हिमाचल के स्कूल व काॅलेज के 10 हजार मेधावियों को 15 सितम्बर के बाद स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। हिमाचल शिक्षा विभाग ने मोबाइल खरीद प्रक्रिया को पूरा कर लिया है।
( 10 thousand meritorious students of Himachal’s schools and colleges will be given smart phones after September 15. Himachal Education Department has completed the mobile purchase process. )

वर्ष 2020-21 की बोर्ड परीक्षा में मैरिट पर रहने वाले व हिमाचल काॅलेज के मेधावियों के लिए विभाग ने 11450 रुपए के स्मार्ट फोन की खरीद की है। जैम पोर्टल से शिक्षा विभाग ने इस बार स्मार्ट फोन खरीदे हैं।
( For the meritorious and meritorious people of Himachal College in the board examination of the year 2020-21, the department has procured smart phones worth Rs.11450. This time the education department has bought smart phones from the JAM portal. )

सूचना मिली है कि मुख्यमंत्री हिमाचल के 10वीं, 12वीं व काॅलेज के विद्यार्थियों को यह स्मार्ट फोने देंगे। मेधावियों को सैमसंग गैलेक्सी एम-12 मॉडल के स्मार्ट मोबाइल फोन दिए जाएंगेे।
( It has been reported that the Chief Minister will give these smart phones to the 10th, 12th and college students of Himachal. The meritorious will be given smart mobile phones of Samsung Galaxy M-12 model. )

आपको बता देते हैं कि एंड्रॉयड ऑप्रेटिंग सिस्टम में ड्यूल सिम वाले 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और ओक्टा कोर प्रोसैसर 2.0 के यह फोन होंगे।

स्मार्ट मोबाइल फोन की स्क्रीन 6.3 इंच की रहेगी। फोर जी कनैक्टीविटी वाले फोन की बैटरी 6000 एमएएच की होगी। ईयर फोन भी साथ में दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular