Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल सरकारी स्कूलों के बच्चों को फ्री बैग देने पर रोक

हिमाचल सरकारी स्कूलों के बच्चों को फ्री बैग देने पर रोक

Free bags to children of Himachal government schools

Breaking News सामने निकल के आ रहा है की Himachal Pradesh के schools में अब students को free bags भी नए सत्र मे मिलेंगे। दरअसल शिक्षा विभाग ने Himachal Pradesh के कुछ schools में free bags के ऑर्डर जारी कर दिए थे।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की डिप्टी डायरेक्टर के जरिए स्कूलों में ये बैग बंट भी गए थे, लेकिन अब सरकार बदलते ही आबंटन पर एकदम से रोक लगा दी गई है। कारण यह कि बैग की जो सप्लाई आई थी, उसमें Prime Minister and the Chief Minister की फोटो लगी थी।

यह भी पढ़े : HRTC बेड़े में 350 नई डीजल बसें और 11 नई वोल्वो जुड़ेंगी

आपको बता दे की आबंटन का काम आचार सहिंता के चलते भी रुक गया था, लेकिन अब प्रदेश में सता परिवर्तन हो गया है और नई सरकार ने आबंटन पर पूरी तरह से रोक लगा थी।

यह भी पढ़े :  दर्दनाक सड़क हादसा : बाइक सवार युवक की मौत

इसके साथ Education Department की ओर से सभी डिप्टी डायरेक्टर को यह आदेश जारी किए गए हैं कि कितने school के कितने students को free bags का आबंटन हुआ है, इसकी जानकारी दी जाए। इसके लिए दो दिन का समय दिया गया है। इसके साथ ही यह भी तय है कि नए सत्र में ही स्कूलों में बच्चों को निशुल्क बैग दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular