Saturday, October 19, 2024
HomeUncategorizedबड़ी खबर : 10 हजार छात्रों को मिलेंगे 11,499 रुपये की कीमत...

बड़ी खबर : 10 हजार छात्रों को मिलेंगे 11,499 रुपये की कीमत वाले स्मार्ट फोन

Let us also tell you that around August 15, there is a plan to allot phones to the meritorious. Smart mobile phones will be given to the meritorious included in the merit list of academic session 2020-21. Himachal government has allotted laptops to the meritorious of 2018-19 and 2019-20 only in the past. Last year, the Himachal government had decided to give smart mobile phones to the meritorious from 2020-21.

हिमाचल छात्रों को मिलेंगे स्मार्ट फोन

ताजा तरीन खबर आपको बता दें हिमाचल प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले 10,000 मेधावियों को 11,450 रुपये की कीमत वाले स्मार्ट मोबाइल फोन (Himachal Pradesh schools and colleges students will get smart phones) दिए जाएंगे। सरकार ने मेधावियों को सैमसंग गैलेक्सी एम-12 मॉडल के स्मार्ट मोबाइल फोन देने का फैसला लिया है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में ड्यूल सिम वाले 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और ओक्टा कोर प्रोसेसर 2.0 के यह फोन होंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय को खरीद प्रक्रिया शुरू करने की सरकार ने मंजूरी दे दी है। जैम पोर्टल के माध्यम से स्मार्ट मोबाइल फोन की खरीद की जा रही है।

यह भी आपको बता दें 15 अगस्त के आसपास मेधावियों को फोन आवंटित करने की योजना है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 की मेरिट सूची में शामिल मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन दिए जाएंगे। 2018-19 और 2019-20 के मेधावियों को हिमाचल सरकार ने बीते दिनों ही लैपटॉप आवंटित किए हैं। बीते वर्ष हिमाचल सरकार ने 2020-21 से मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन देने का फैसला लिया था।

इसी कड़ी में उच्च शिक्षा निदेशालय ने जैम पोर्टल के माध्यम से खरीद प्रक्रिया शुरू की है। स्मार्ट मोबाइल फोन की स्क्रीन 6.3 इंच की रहेगी। फोर जी कनेक्टिविटी वाले फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की होगी। ईयर फोन भी साथ में दिया जाएगा। फोन की स्टोरेज को बढ़ाकर 512 जीबी किया जा सकेगा। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से भारत में स्मार्ट मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी का चयन किया जाएगा।

यह भी आपको बता दें टेम्पर्ड ग्लास और बैक कवर भी मिलेंगे साथ

मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन के साथ टेम्पर्ड ग्लास और बैक कवर भी मिलेंगे। मोबाइल फोन स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए टेम्पर्ड ग्लास लगाया जाता है। बाजार में इसकी कीमत 100 रुपये से शुरू होती है।

यह भी आपको बता दें पांच कैमरों के साथ चार जीबी होगी रैम

हिमाचल सरकार की ओर से मेधावियों को पांच कैमरों के साथ चार जीबी रैम वाले स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। चार कैमरे रियर होंगे जबकि एक कैमरा फ्रंट की ओर होगा। फ्रंट कैमरा आठ पिक्सल वाला है। जबकि रियर कैमरे 48, 5, 2 और 2 मेगा पिक्सल के हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular