Friday, November 22, 2024
HomePolitical Newsहिमाचल की 8 लाख 21 हजार महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500...

हिमाचल की 8 लाख 21 हजार महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए

आपको पता ही होगा की Congress ने women को सत्ता में आने से पूर्व women को Rs.1500 per month देने का वादा किया था। जिसको लेकर कैबिनेट सब कमेटी की बैठक Himachal Health Minister Col. Dhani Ram Shandil की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान बैठक में Himachal cabinet ministers Chandra Kumar and Anirudh Singh व विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की Minister Dhaniram Shandil ने बताया कि Himachal की 22 लाख 40 हजार 492 महिलाओं में से, 2011 जनगणना के मुताबिक 8 लाख 21 हजार को Rs 1500 every month देने पर विचार किया गया है।

यह भी पढ़े : अति शर्मनाक : युवती की जंगल में मिली लाश

बता दे की जिसमें नौकरी पेशा, टैक्स अदा करने वाली और पहले से पेंशन योजना में कवर होने वाली महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा। इससे सालाना 5 सौ से 6 सौ करोड़ का अतिरिक्त बोझ Himachal government पर पड़ेगा। एक सप्ताह बाद फिर बैठक होगी, जिसमें स्थिति स्पष्ट होगी।

यह भी पढ़े : भयंकर हादसा : रोडवेज बस और बुलेट की टक्कर, युवक की गई जान

RELATED ARTICLES

Most Popular