Saturday, December 21, 2024
HomePolitical Newsकाले झंडे दिखाए तो जमीन में गाड़ दूंगा मैं। - सतपाल सत्ती।...

काले झंडे दिखाए तो जमीन में गाड़ दूंगा मैं। – सतपाल सत्ती। सत्ती के इस बयान पर हिमाचल युवा कांग्रेस के नेता आर्यमन सिंह ने दिया करारा जवाब

काले झंडे दिखाए तो जमीन में गाड़ दूंगा मैं।

सतपाल सत्ती।
पूर्व भाजपा अध्यक्ष।

सतपाल सत्ती जी शायद भूल गए कि वो अभी भी लोकतंत्र में रहते हैं जहां शांति पूर्वक अपना रोष प्रकट किया जा सकता है।
भाजपा का ये कृत्य अपनी हार सामने देख बौखलाहट की निशानी है।

Said by Himachal Youth Congress Leader Aryaman Singh – लगता है सत्ती को पिछले चुनाव में जनता ने जमीन में कम गाड़ा है थोड़ी कसर रह गई है इस बार वो भी पूरी हो जानी,
ऐसे ऐसे गपोड शंखों से न तो पहले युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता डरे थे न आगे डरेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular