Thursday, January 9, 2025
HomeChamba Newsबाइक अनियंत्रित होकर रावी में गिरी दो लड़को की मौत

बाइक अनियंत्रित होकर रावी में गिरी दो लड़को की मौत

दुखद खबर आपको बता दे की चंबा-भरमौर एनएच मार्ग (Chamba-Bharmour NH road) पर मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतक युवक एक कंपनी में डिलीवरी ब्वाय का काम करते थे। पुलिस ने शवों का सिविल अस्पताल भरमौर (Civil Hospital Bharmour) में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं।

यह भी पढ़े : हिमाचल वालों के लिए खुशखबरी, धर्मशाला में होंगे IPL के मैच

पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को फौरी राहत प्रदान कर दी गई है।

अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार शनिवार सुबह विकास कुमार गांव मरोथा व सचिन कुमार गांव तगैलथा बाइक पर गरोला से धरवाला की ओर होम डिलीवरी देने आ रहे थे। इसी दौरान ढकोग के समीप मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गया, जबकि विकास कुमार व सचिन कुमार सीधे नीचे रावी नदी में जा गिरे।

यह भी पढ़े : अति दर्दनाक हादसा : खाई में लुढ़की कार, 22-साल के युवक की मौत

दुखद खबर ये है की परिणामस्वरूप दोनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस टीम ने लोगों के सहयोग से शवों को रावी नदी से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भरमौर भिजवाया। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

RELATED ARTICLES

Most Popular