अति दर्दनाक : करवा चौथ के दिन उजड़ गया सुहाग, रास्ते में पड़ा मिला बंटू- थम चुकी थी सांसें (Honey was ruined on the day of Karva Chauth, Bantu was found lying on the way – breathing had stopped.)
बीते कल Karva Chauth के दिन जहां सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. वहीं, Chamba district की एक महिला के लिए यह शुभ दिन सबसे अशुभ साबित हुआ और उसका सुहाग ही उजड़ गया. यहां स्थित ग्राम पंचायत मेल का एक व्यक्ति रास्ते में मृत पड़ा मिला।
वहीं, करवा चौथ व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना कर रही संतोष देवी के पैरों तले से उस समय जमीन खिसक गई जब उसे पति की मौत की खबर मिली। सुबह से भूखी-प्यासी संतोष को सफेद कफन में लिपटे अपने पति के दर्शन करने पड़े।
हिमाचल शर्मसार : स्कूल जा रही किशोरी की लूटी इज्जत, वीडियो वायरल करने की घमकी
6 महीने पहले ही हुई थी शादी (The marriage took place only 6 months ago)
मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए Civil Hospital Dalhousie पहुंचाया और बाद में परिजनों को सौंप दिया. जान गंवाने वाले शख्स की पहचान बंटू कुमार पुत्र धर्मों कुमार निवासी ग्राम पंचायत मेल के गांव तेईया के रूप में की गई है.
अति दर्दनाक : 5 वर्षीय मासूम की झील में डूबने से मौत
बताया गया कि उक्त शख्स दिहाड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। रोज की तरह शनिवार को दिहाड़ी लगाकर घर लौट रहा था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को उसकी चिंता होने लगी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उनके हाथ कोई सुराग नहीं लगा।
मौसम का कहर : School का छत उड़ गिरी युवक पर, कटा बाजू
इसके वाद रविवार को ग्रामीणों ने बंटू का शव गांव को जाने वाले रास्ते पर पड़ा देखा और पुलिस को इस बारे में सूचना दी। DSP Dalhousie Vishal Verma ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम पंचायत मेल के प्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि महज कुछ माह पूर्व ही संतोष और बंटू कुमार की शादी हुई थी।