Sunday, November 24, 2024
HomeHimachal NewsHP Board 10th Result 2024 : हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड इस दिन...

HP Board 10th Result 2024 : हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड इस दिन घोषित होगा 10वीं कक्षा का परिणाम?

कक्षा 12 के बाद, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 10 के वार्षिक परिणाम रिकॉर्ड समय में घोषित करने की तैयारी कर रहा है। स्कूल बोर्ड 7 मई को कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है। शिक्षा विभाग ने परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है।

अगर सब कुछ ठीक रहा तो स्कूल अधिकारी मंगलवार सुबह 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित करेंगे। स्कूल बोर्ड ने अपनी 10वीं वार्षिक परीक्षा 2-21 मार्च को आयोजित की थी। इस दौरान राज्य में 2,258 परीक्षा केंद्र बनाए गए. इस परीक्षा में लगभग 95,000 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.

इस बार परीक्षा परिणाम को जल्द घोषित करने के लिए बोर्ड प्रबंधन ने तकनीक में कई बदलाव किए थे। इस दौरान जहां मूल्यांकन केंद्रों की संख्या बढ़ाई थी, वहीं मूल्यांकन कार्य में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों की संख्या में भी बढ़ोतरी की थी। वहीं मूल्यांकन केंद्रों पर ही उत्तरपुस्तिकाओं के अंकों को ऑनलाइन फीड करने की व्यवस्था की थी।

बोर्ड प्रबंधन के मुताबिक 10वीं कक्षा का रिजल्ट तैयार हो चुका है. उधर, बोर्ड सचिव डी मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि 10वीं कक्षा का रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 10वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार सुबह घोषित कर दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular