Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal NewsHRTC Bus Accident: पहाड़ी से टकराई HRTC बस, 11 यात्री घायल

HRTC Bus Accident: पहाड़ी से टकराई HRTC बस, 11 यात्री घायल

Let us tell you that 10 to 11 people traveling in it have been partially injured due to the HRTC bus going from Mandi to Dharampur hitting a hill near Jangal More located at Thankar. The injured have been taken to Rewalsar Civil Hospital for treatment, where they have been sent home after first aid.

बड़ी खबर आपको बता दें कि मंडी से धर्मपुर जा रही HRTC बस ठनकर स्थित जांगल मोड़ के पास पहाड़ी से टकरा जाने के कारण उसमें सफर कर रहे 10 से 11 लोग आंशिक रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए रिवालसर नागरिक अस्पताल (Rewalsar Civil Hospital) ले जाया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।

ताजा खबर के अनुसार सभी घायल सरकाघाट व धर्मपुर (Sarkaghat and Dharampur) क्षेत्र के बताए गए हैं। सडक़ में फैले कीचड़ के कारण बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। गनीमत इस बात की रही कि अगर HRTC बस दूसरी तरफ स्किड होती, तो वह गहरी खाई में जा गिरती। सवारियों ने बताया कि चालक ने सूझबूझ का परिचय देकर बस को बड़ी मुश्किल से नियंत्रित किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular