Wednesday, January 8, 2025
HomeHRTC news today in hindiशिमला जा रही HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक सहित 14 लोग घायल

शिमला जा रही HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक सहित 14 लोग घायल

Himachal Pradesh से Breaking News निकल के सामने आ रही है जिसमें HRTC bus दुर्घटना का शिकार हो गई इस पर बात करते हैं Kullu to Shimla जा रही HRTC bus Kullu-Mandi forelane पर Nagwain पुल के पास अनियंत्रित्र होकर accident हो गया ।

यह भी पढ़े : अति दर्दनाक : सड़क से खतों में जा गिरा ट्रैक्टर, 2 लोगों की मौत

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि हादसा बुधवार सुबह पेश आया है। जानकारी के अनुसार जब बस NHPC से होते हुए पुल के पास तो तीखे मोड़ में स्किड होकर फोरलेन पर पलट गई।

यह भी पढ़े : हिमाचल का 28 साल का जवान पवन कुमार आतंकी मुठभेड़ में शहीद

अंत में आपको यह भी बता दें कि हादसे के दौरान बस में बैठी 14 सवारियों को चोटें आई हैं। इसमें बस चालक को गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को एंबुलैंस की सहायता से civil hospital Nagwai लाया गया, जहां उनका यहां इलाज चल रहा है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

RELATED ARTICLES

Most Popular