Sunday, December 1, 2024
HomeEnglish NewsHRTC बस कार में जबरदस्त टक्कर, कार के उड़े परखच्चे

HRTC बस कार में जबरदस्त टक्कर, कार के उड़े परखच्चे

नेरचौक-ऊना (Nerchok Una) सुपर हाईवे पर भोटा के साथ लगते अग्घार में एचआरटीसी बस (HRTC bus) और आल्टो कार के बीच जबरदस्त टक्कर में कार के पडख़च्चे उड़ गए। हालांकि कार में बैठे लोग इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। मिली जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह के समय हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो (Himachal Road Transport Corporation Hamirpur depot) की बस भोटा से पट्टा (Bhota to Patta) की तरफ जा रही थी जबकि आल्टो कार पट्टा से भोटा की तरफ आ रही थी।

दर्दनाक हादसा : खड्ड में गिरी कार, माता-पिता और बेटी की मौत, महिला लापता

आल्टो कार के चालक ने अग्घार में जैसे ही हल्की-सी ब्रेक ली तो कार घूमकर दूसरी तरफ से आ रही बस के साथ जा टकराई। इसके चलते कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी लेकिन मामला आपस में ही सुलझा लिया गया है जिसके चलते मामला दर्ज नहीं हो पाया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular