Friday, December 20, 2024
HomeBilaspur NewsHRTC बस की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

HRTC बस की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

बिलासपुर न्यूज़ । बिलासपुर में बस स्टैंड के पास एचआरटीसी बस (HRTC bus near the bus stand in Bilaspur) की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। HRTC बस सुबह सरकाघाट से शिमला (Sarkaghat to Shimla) जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

पुलिस के मुताबिक चालक ने बस मुख्य सड़क से अड्डे के अंदर ले जाने के लिए मोडी, उसी वक्त एक युवक नीचे की ओर जा रहा था। इसी दौरान युवक बस की चपेट में आ गया। चपेट में आने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दे की मृतक युवक की पहचान रघुवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश गांव कोलवीं डाकघर जबली तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस थाना सदर के तहत मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी शिव चौधरी ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular