Wednesday, January 8, 2025
HomeChamba NewsHRTC बस के खुले पिछले टायर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

HRTC बस के खुले पिछले टायर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

होली से चम्बा आ रही एक HRTC bus के अचानक पिछले टायर खुल गए। चलती बस के टायर खुलने से बस में सवार सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि बस सड़क में ही रुक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे। बस खराब होने के बाद भरमौर से चम्बा आ रही दूसरी बस में यात्रियों को जिला मुख्यालय चम्बा की तरफ रवाना किया।

एचआरटीसी बस रोजाना की तरह बुधवार को होली से चम्बा आ रही थी। इस दौरान बस जब जांघी के समीप पहुंची तो अचानक बस के पिछले दोनों टायर निकल गए। चालक ने गाड़ी को काफी धीमा चलाया हुआ था, जिसके चलते बस रुक गई। जांच में पता चला कि टायर के साथ लगी हब टूट गई और बस का टायर दूर जाकर गिरा। यहां मार्ग पर बड़ी खाइयां हैं तथा जरा-सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है।

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से भरमौर और होली रूट पर निगम द्वारा पुरानी व खटारा बसें भेजी जा रही हैं। कुछ दिन पहले करीब आधा दर्जन बसें बीच सड़क पर खराब हो चुकी हैं। कई बार खटारा बसें भेजने व बसों के अंदर बारिश का पानी गिरने का वीडियो भी सवारियों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया जा चुका है।

HRTC प्रबंधन भले ही व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े वायदे करता हो लेकिन घाटे पर चल रही एचआरटीसी व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्र होने के चलते कई बार क्षेत्र के लोग यहां पर नई बसे भेजने की गुहार प्रशासन व एचआरटीसी से लगा चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular