Friday, January 17, 2025
HomeHimachal NewsHRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त, 10 यात्री घायल

HRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त, 10 यात्री घायल

हिमाचल पथ परिवहन निगम की नगरोटा बगवां से धीरा वाया चंबी-चीडऩ जाने वाली बस दोपहर बाद जमूला नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 35 सवारिया थीं। हालाँकि, बस की ब्रेक फेल होने पर चालक ने होशियारी दिखाते हुए बस को ढांक से लगा दिया। हादसे में बस में सवार 10 लोगों को चोटें आईं हैं, जिन्हें नगरोटा बगवां सिविल अस्पताल लाया गया है।

यह भी पड़े साथ में : नाले में बहने से व्यक्ति की मौत

घायलों में चीडऩ के जगत राम, बाह की बिनता, चीडऩ की वन्दना, जमूला की माया, अनसोली की पूजा, बाह की साक्षी व विनता , जमूला की चंपा, धलूं का वंशु तथा दो वर्षीय बच्ची सारवी भी शामिल है। नगरोटा के विधायक अरुण मैहरा ने स्थानीय अस्पताल में कुशलक्षेम पूछा तथा उपचार के लिए टांडा के चिकित्सकों को सूचित किया। हादसे में गंभीर घयलों को विधायक मैहरा ने अपनी गाड़ी में टांडा भेजा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular