ताजा खबर हिमाचल प्रदेश एचआरटीसी बसों को लेकर आ रही है जिसमे हिमाचल में अब सस्ते दामों पर लोग हिमाचल पथ परिवहन निगम की वातानुकूलित (एसी) बसों (air-conditioned (AC) buses of Himachal Road Transport Corporation) में सफर कर सकेंगे। निगम ने एसी बसों का किराया 20 प्रतिशत घटा दिया है। इससे लोग कम किराये में एसी बसों (HRTC AC buses at low fares) में सफर कर सकेंगे। हालांकि कम किया हुआ किराया वोल्वो बसों (HRTC Volvo buses) में लागू नहीं होगा। साधारण बसों से मात्र पांच फीसदी अधिक किराया ही एसी बसों में लगेगा।
यह भी पढ़े : हिमाचल में बस अड्डों पर प्रवेश टिकट में बढ़ोतरी, आज से लागू होंगे नई दरें
आपको बता दे की एसी बसों में साधारण बस के किराये की अपेक्षा 25 प्रतिशत अधिक किराया अदा करना पड़ता था। इस 25 प्रतिशत अधिक किराये में पांच प्रतिशत जीएसटी भी सम्मिलित होता है। जनता को राहत देने के लिए अब विभाग ने पांच प्रतिशत जीएसटी को छोड़कर 20 प्रतिशत किराये में छूट दे दी है।
यह भी पढ़े : हिमाचल में एम्बुलैंस खाई में लुढ़की, EMT की मौत हो गई
यात्रियों को अब ऐसी बस में सफर करने के लिए साधारण बस के किराये के अलावा केवल पांच प्रतिशत जीएसटी ही देना होगा। बता दें कि इससे पूर्व निगम ने वोल्वो बसों के किराये में भी पांच से 30 प्रतिशत की कटौती की थी, ताकि निगम की बसों में अधिक यात्रियों को लाभ मिल सके। बता दें कि निगम के बेड़े में करीब 80 एसी बसें हैं।
निगम की तरफ से एसी बसों में 20 प्रतिशत कम किराया वसूलने को लेकर लिखित निर्देश मिले हैं। इससे यात्रियों को कम किराये में एसी बसों में सफर करने की सुविधा मिलेगी। – Suresh Dhiman, Regional Manager, HRTC Una