Friday, January 10, 2025
HomeEnglish Newsसड़क से आधी बाहर लटकी HRTC बस

सड़क से आधी बाहर लटकी HRTC बस

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर के बरोहकड़ी में बुधवार देररात हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) (Himachal Road Transport Corporation (HRTC) ) की बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर लटक गई.


गनीमत रही कि बस गहरी खाई में नहीं गिरी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. आधी बस का अगला हिस्सा सड़क से बाहर हवा में लटक गया. बस में सवार करीब 24 यात्री बाल-बाल बच गए. एचआरटीसी बस केलांग से रिकांगपिओ जा रही थी और बरोहकड़ी के पास अनियंत्रित होकर हवा में लटक गई.

 बस में सवार करीब 24 यात्री बाल-बाल बच गए. एचआरटीसी बस केलांग से रिकांगपिओ जा रही थी और बरोहकड़ी के पास अनियंत्रित होकर हवा में लटक गई.
Around 24 passengers aboard the bus narrowly escaped. The HRTC bus was on its way from Keylong to Reckong Peo and got stuck in the air near Barohkadi.


हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सभी यात्रिंयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. यदि बस सड़क से नीचे गिरती तो जानी नुकसान हो सकता था.

RELATED ARTICLES

Most Popular